Youth Parliament Program : युवा नई ऊर्जा से ओतप्रोत है

युवा संसद संपन्न

Youth Parliament Program : बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समाजसेवी ऋषिराज सिंह परिहार, प्राचार्य केके मिश्रा, गौरी बालापुरे व डॉ.आनंद बडोनिया और डॉ.महेंद्र खरे के आतिथ्य में और जिला अधिकारी एनवाके केके उरमालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर केके उरमालिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जानकारी दी वहीं डॉ.आनंद कुमार बडोनिया उप संचालक कृषि विभाग द्वारा मोटे अनाज पर विस्तृत जानकारी दी।

प्राचार्य केके मिश्रा द्वारा युवाओं के लक्ष्य निर्धारण पर डॉ.महेंद्र खरे ने लोकल फार वोकल पर श्रीमती गौरी बाला पूरे ने नारी शक्ति विषय पर विस्तार से समझाया। श्याम श्यामल राव द्वारा गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ऋषिराज सिंह परिहार ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत सरकार के इस तरीके के आयोजनों से युवाओं में एक नई सोच और नई ऊर्जा ला रही है और युवा नई ऊर्जा से ओत-प्रोत है।

Read More : Ola Vrasti News : बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से फसल नुकसान की कृषक तुरंत दे सूचना

प्राचार्य बालाजी कॉलेज पीजे शाह ने कहा / Youth Parliament Program

युवा संसद के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है। जानकारी के अभाव में बहुत सारी योजनाओं के लाभ से लोग वंचित रह जाते हैं।

ज्ञान कृति पब्लिक स्कूल बैतूल के प्रदीप राठौर ने भी अपने बच्चों की इस कार्यक्रम में विशेष सहभागिता की सराहना की। जिला सलाहकार समिति एनवायके के आशीष शुक्ला, ओम प्रकाश सरले, अंशुमान बचले, अश्वनी राठौर, नीलेश मिश्रा, भावेस खादी पंकज सिंह सिसोदिया, संतोष यादव, छोटेलाल धुर्वे अंकित मोहकार, रामदीन इवने, प्रवीण नागवंशी, दिनेश इरपाचे, डालेन्द सीता इंग्ले, वागद्रे, तुषार यादव, लोकेश देशमुख कीर्ति साहू अर्पित तिवारी, राकेश मन्नासे, मुकेश सरले, रमन विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह ठाकुर द्वारा व आभार कार्यक्रम सहायक एनवायके राजकुमार वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button