Yellow Rice Invitation: पीले चावल डालकर आनन्द उत्सव का दिया निमंत्रण,गोला फेक की कराई प्रेक्टिस
Yellow Rice Invitation Betul
Yellow Rice Invitation Door to Door: ग्रामीणों को आनंदित करने जिले में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिला आनंदम नोडलअधिकारी श्रीमती इंदिरा मेहतो के मार्गदर्शन में शनिवार आनंद ग्राम सिमोरी में आनंद उत्सव में सभी की सहभागिता हेतु ग्रामीणों व आनन्दको ने घर घर जाकर पीले चावल (Yellow Rice Invitation) डालकर लोगो से आनंद उत्सव में सहभागिता करने निमंत्रण दिया।
Yellow Rice Invitation
इस अवसर पर आनंदक शैलेन्द्र बिहारिया, भूता बडौदे, पंजाबराव वरकड़े, नंदू वरकड़े, तुलसीदास ओजोने, बालचंद वरकड़े, रिखीराम घाणेकर, दसन धुर्वे ने घर घर जाकर सभी से आनंद उत्सव में शामिल होने निवेदन किया। इस अवसर पर पूर्व में सेना में जवान रहे बालाचंद वरकड़े ने गोला फेक का ग्रामीणों को अभ्यास भी करवाया।
Read More : Til Laddu: सर्दी में बनाएं हेल्दी तिल के लड्डू, जानें रेसिपी
सिमोरी में 23 से 25 तारीख तक आनंद उत्सव आयोजित किया गया है जिसमे नृत्य, बोरा दौड़, चम्मच दौड़, मटकी फोड़, कबड्डी, आदिवासी लोक नृत्य, गायन, गोला फेक, निशानेबाजी, भजन, गीत, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस आनद उत्सव को लेकर ग्रामीणों में बहुत की उमंग और उत्साह देखा जा रहा है.
सूर्यदीप त्रिवेदी बैतूल मध्य प्रदेश की रिपोर्ट