WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोपे गए पौधे

WORLD ENVIRONMENT DAY:- मानव जाति के संरक्षण के लिए प्रकृति को बचाना जरूरी : सांसद श्री डीडी उइके। साथ ही -पर्यावरण प्रेमियों का हुआ सम्मान

WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION BETUL :- सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में पर्यावरण संरक्षण गंभीर चिंतन का विषय है। हमारा समूचा जीवन ही पर्यावरण से जुड़ा है। वृक्षों से हमारा अक्षुण्ण संबंध है। मानव जाति के संरक्षण के लिए प्रकृति को बचाना जरूरी है। हमें धरा को भोगने की प्रवृत्ति त्यागना होगी।

DD UIKEY CELEBRATE WORLD ENVIRONMENT DAY

जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

प्राकृतिक संतुलन की दिशा में तेज गति से बढऩा होगा, तभी हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकेंगे। सांसद श्री उइके सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, प्रभारी कलेक्टर श्री अभिलाष मिश्रा, पर्यावरणविद् श्री मोहन नागर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर, जिला योजना समिति सदस्य श्री आनंद प्रजापति सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला, पार्षदगण एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION IN COLLECTOR OFFICE

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नगर के पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया गया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे गए।

पर्यावरण विद् भी इस अवशर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यावरण विद् श्री मोहन नागर ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम आने वाली पीढिय़ों को हरी-भरी धरा देकर जाएं। जो प्राकृतिक धरोहर हमारे पूर्वजों ने दी है, उसको सहेजें। तभी पर्यावरण की रक्षा संभव है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अब समाज में भी जागरूकता एवं चेतना आ रही है। जिले में सतत पौधरोपण का कार्य किया जाकर बंजर पहाडिय़ों को हरा-भरा किया जा रहा है। यह कार्य सतत जारी रहेगा।

WORLD ENVIRONMENT DAY

विभिन्न समिति के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

कार्यक्रम को प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति की प्रतिनिधि एवं जन अभियान परिषद से संबद्ध समाजसेवी सुश्री तूलिका पचौरी एवं ग्रीन टाइगर्स के श्री तरूण वैद्य ने भी जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमी श्री मोहन नागर, ग्रीन टाइगर्स संस्था के श्री तरूण वैद्य,

WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION NEWS

उपस्थित प्रतिनिधि | WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION

प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति की प्रतिनिधि एवं जन अभियान परिषद से संबद्ध समाजसेवी सुश्री तूलिका पचौरी, रामनगर पौधरोपण गु्रप के श्री संजू सोलंकी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के श्री निखिल नगदे, बज्जरवाड़ा की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के श्री पवन परते, प्रस्फुटन समिति/नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री राजू आठनेरे, चिचोली के श्री तुलसी गडग़े, आठनेर के श्री दिनेश माकोड़े को सम्मानित करते हुए अतिथियों ने लक्ष्मीतरू के पौधे एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION BETUL
WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION

WORLD ENVIRONMENT DAY CELEBRATION BETUL

जिले के समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी श्री हेमचंद्र दुबे को भी प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान के लिए नामांकित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे। इस दौरान भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया, जिसका अतिथियों एवं उपस्थित सभी लोगों ने अवलोकन किया।

यह भी पढ़े :-BETUL TEACHER NEWS: देखे कितने प्रधानपाठकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button