WOMEN HELP DESK: बैतूल के 12 महिला हेल्प डेस्क को किया विकसित

WOMEN HELP DESK BETUL :- जिला बैतूल में पुलिस मुख्यालय भोपाल की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के मार्ग दर्शन अति. पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती पल्लवी गौर महिला सुरक्षा शाखा बैतूल के निर्देशन में जिला बैतूल के 12 थानों की महिला हेल्प डेस्को ( कोतवाली, मुलताई, आमला, सारनी, बीजादेही, भैंसदेही, चिचोली, चोपना, सांईखेडा, शाहपुर, बोरदेही, झल्लार मोहदा ) को चाईल्ड फेण्डली स्पेस (बाल मित्र कक्ष) के रूप में विकसित किया गया है।

भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास

जिसका मुख्य उददेश्य थानों में आने वाले नाबालिग बालक / बालिकाओ को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। जिसके चलते चाईल्ड फ्रेण्डली स्पेस (बाल मित्र कक्ष) के रूप में विकसित थानों में आने वाले नाबालिग बालक / बालिकाओं को पृथक कक्ष की व्यवस्था दीवार पर पोस्टर, पेंटिंग खेलकूद सामग्री इत्यादि उपलब्ध है।

यह भी पढ़े :- MP WEATHER : देखिए मध्य प्रदेश में जून में कैसा रहेगा बारिश का मौसम

जिससे आने वाले बालक/बालिका को थानो के अनुकूल बातावरण में पुलिस को अपना मित्र समझकर अपने मन की बात आसानी व असहजता से बिना हिचकिचाहट के कह सके। सभी 12 थाना प्रभारियों ने बाल मित्र कक्ष (WOMEN HELP DESK) के शुभारंभ करने में विशेष योगदान दिया।

यह भी पढ़े :- CRIME NEWS : कोतवाली 18 वर्षीया युवती के गले रैतने वाला आरोपी को गिरफ्तार

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button