Whatsapp Ban: आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट कैसे बैन हो गया है, देखें।
Whatsapp Account Ban
Whatsapp Account Ban: वॉट्सऐप हर महीने बड़ी संख्या में अकाउंट्स को बैन करती है. इन अकाउंट्स को स्पैम या स्कैम करने की वजह से बैन किया जाता है. इसके अलावा कंपनी की नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर भी अकाउंट बैन किया जाता है. आप कुछ बातों का ख्याल रखकर अपने अकाउंट को ब्लॉक होने से बचा सकते हैं.
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नवंबर के महीने में 37 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट बैन (Whatsapp Ban) किए. इन वॉट्सऐप अकाउंट को सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 (IT Rules) के तहत बैन किया गया है. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब वॉट्सऐप ने इस तरह की कार्रवाई की है. इससे पहले अक्टूबर में भी कंपनी ने 23.24 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया था. इसके अलावा कंपनी ने सितंबर में 26.85 लाख और अगस्त में 23.28 लाख अकाउंट को बैन किया था.
सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत वॉट्सऐप हर महीने अपने प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध अकाउंट्स को बैन करती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वॉट्सऐप किस आधार पर अपने यूजर्स के अकाउंट को बैन करती है और अपने (Whatsapp Ban) अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
वॉट्सऐप अकाउंट पर क्यों लगाता है बैन? Why Whatsapp Account Ban
वॉट्सऐप उन अकाउंट पर बैन लगाती है जो कंपनी की नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं. कंपनी के मुताबिक अगर कोई शख्स अपने अकांउट से गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि, धमकाने, डराने या परेशान करने, नफरत फैलाने या फिर किसी को उकसाने वाला कंटेंट को शेयर करता है, तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है.
Read More: Teeth Personality Test: आपके दांत क्या कहते हैं आपके बारे में, जानिए
अकाउंट बैन होने से कैसे बचांए? Whatsapp Ban
आप अपना अकाउंट बैन होने से बचाने चाहते हैं, तो कंपनी की नीतियों और दिशानिर्देशों का पालन करें. आपके द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज इन नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है, तो वॉट्सऐप आपका अकाउंट बैन कर सकती है.
बिना समझे मैसेज फारवर्ड करने से बचें
वॉट्सऐप ने एक मैसेज को फारवर्ड करने की सीमा भी निर्धारित की है. आप किसी मैसेज की सच्चाई को लेकर आश्वस्त नहीं हैं या किसी मैसेज के सोर्स के बारे में आपको जानकारी नहीं है, तो उसे आगे फारवर्ड न करें. दरअसल, फर्जी मैसेज फारवर्ड करने पर वॉट्सऐप आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है.
Also Read : Karele Ki Sabji: मसालेदार करेले की सब्जी का लें ज़ायका
वाट्सऐप की शर्तों का उल्लंघन न करें(Whatsapp Ban)
गलत, गैर-कानूनी, अभद्र, डरावने या किसी को परेशान करने वाले मैसेज न भेजें. इस तरह के मैसेज वाट्सऐप की सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हैं. इस तरह के मैसेज भेजने पर यूजर्स आपके अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं, जिससे आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो सकता है.
ग्रुप में किसी को ऐड करने से पहले लें परमिशन
आप किसी को ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं, तो पहले उस यूजर्स की परमिशन लें. ग्रुप में शामिल करने पर कोई खुद को रिमूव करता है, तो उसके फैसले का सम्मान करें. किसी को आपके मैसेज से समस्या हो रही है, तो उसे अपने एड्रेस बुक से हटा दें और उसे दोबारा मैसेज न करें.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट के अधिक इस्तेमाल न करें (broadcast list)
ब्रॉडकास्ट मैसेज का अधिक इस्तेमाल करने से बचें, ब्रॉडकास्ट मैसेज करने लोग आपके मैसेज को रिपोर्ट करने लगते हैं. ऐसे में बार-बार रिपोर्ट किए जाने से वॉट्सऐप आपका अकाउंट बैन कर सकती है.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।