WFH : “सावधान” आपको भी है वर्क फ्रॉम होम नौकरी की तलाश ?

WFH ( Work Form Home ) : कोरोना महामारी के कारण, वर्क-फ्रॉम-होम जॉब्स (Work From Home) की मांग में काफी वृद्धि हुई है। एथिकल हैकर व साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट मानस शुक्ला के अनुसार लोगों को पार्ट टाइम जॉब या सर्वे से मोटी कमाई का लालच देकर पैसो की ठगी का शिकार बनाया जा रहा है |

Read More : TAPTI JI KI AARTI: सूर्य पुत्री माँ ताप्ती जी की प्राचीन आरती और गौरवशाली इतिहास।

इस फ्रॉड में लोगों को गूगल पर रेस्‍टोरेंट को रेटिंग देने, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने और सेलिब्रिटी के वीडियो शेयर करने जैसे बेहद आसान काम करके महज एक-दो घंटे काम करके प्रतिदिन पांच से दस हजार रुपये तक कमाने का लालच दिया जा रहा है | इसमें मूल रूप से सरल कार्यों को पूरा करने का लक्ष्‍य देकर  विश्वास बनाने के लिए लोगों को एक छोटी सी रकम भी खाते में दी जाती है, इसके बाद बड़ा काम और मोटी रकम पाने का लालच देकर उनसे फीस या रजिस्‍ट्रेशन चार्ज के नाम पर कुछ रकम का भुगतान करने को कहा जाता है, यह रकम मिलते ही ठगों द्वारा उस व्‍यक्ति के नंबर को ब्‍लॉक कर दिया जाता हैं और लोगो को ठगी का शिकार बना लिया जाता है |

Read More : SHRI SATYANARAYN VRAT KATHA: श्री सत्यनारायण व्रत कथा का प्रथम अध्याय।

कैसे बचाव करे WFH ( Work Form Home )

  • अनजान मैसेज या ईमेल से सावधान रहें |
  • http:// वेबसाइट से दूर रहे, यह फिशिंग पेज हो सकता है |
  • क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी स्कीम से सावधान रहें |
  • लालच में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा ना करे |
  • नामी साईट पर जाकर ही नौकरी की तलाश करे, विज्ञापन पर क्लिक ना करे |

“सतर्क रहे सुरक्षित रहे”

मानस शुक्ला
साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button