WEDDING LOAN : शादी के लिए पैसे नहीं हैं कोई बात नहीं EMI पर कर लिजिए

WEDDING LOAN ON SIMPLE EMI :- शादी के खर्च की टेंशन खत्म, SIMPLE EMI पर निपटाएं बैंड बाजे के साथ शादी । Wedding Loan से जुड़ी हुई सारी जानकारी हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं।

WEDDING LOAN IN SIMPLE STEPS :- शादी से जुड़े खर्चों को देखा जाए तो आँखें खुली रह जाती हैं और वैसे भी कहा जाता है कि शादी का लड्डू जो खाएं वो पछताएं और जो न खाएं वो भीं पछताएं। आज के TIME में बैंक और NBFC या LOAN देने वाली कंपनियों ने आपकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए LOAN की व्यवस्था कर रखी हैं। ठीक उसी प्रकार शादी के लिए भीं अब आप WEDDING LOAN बड़े आराम से ले सकते हैं।

कौनसे बैंकों से ले सकते हैं WEDDING LOAN ?

अलग-अलग बैंक भी वेडिंग लोन देकर कपल और उनकी फेमली और फ्रेंड को इस एक दिन को यादगार बनाने में मदद कर रही। शादी के लिए लोन लेने की प्रक्रिया अन्य LOAN जैसे ही होती हैं। WEDDING LOAN लेने के लिए DIRECT BANK से CONTACT करें या BANK EMPLOYEE SE CONTACT करें।

20 लाख तक ले सकते हैं LOAN

देश के सबसे बड़े बैंक (SBI) State Bank Of India, HDFC BANK, ICICI BANK, AXIS BANK जैसे अन्य बैंकों से लोन लिया जा सकता है। LOAN AMOUNT 50 हजार से 20 लाख रुपय तक हो सकती है। लोने लेने के बाद व्यक्ति को हर महीने EMI के माध्यम से बैंक को पैसे चुकाने होंगे।

यह भी पढ़े :- First Night Tradition: सुहागरात के दिन दुल्हन की मां भी कपल के साथ सोती है. जाने कहाँ

WEDDING LOAN पर इस प्रकार लगेंगा ब्याज

विभिन्न BANKS द्वारा दिया जाने वाला ब्याज इस प्रकार हैं

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- 10.65% – 15.15% ।
  • HDFC Bank – 11.00% ।
  • ICICI Bank – 10.75% ।
  • Axis Bank – 10.49% ।
  • Kotak Mahindra Bank – 10.99% से शुरू ।
  • Indusind Bank – 10.49% से शुरू ।
  • Note :- ये मौजूदा इंट्रेस्ट रेट्स हैं, इनमें बदलाव भी देखे जा सकते हैं।

HOW TO APPLY FOR WEDDING LOAN

शादी के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो इसके लिए ABILITY एवं कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

  1. लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए ।
  2. व्यक्ति की मासिक आय 15,000 रुपय होनी चाहिए।
  3. CREDIT SCORE 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए ।

DOCUMENTS REQUIRED FOR WEDDING LOAN

ABILITY और DOCUMENTS के अलावा और भी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, जैसे –

  1. Aadhar card, PAN card, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड।
  2. स्थाई पता।
  3. बीते 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
  4. बीते 3 महीने की सैलरी स्लीप।
  5. रोजगार प्रमाण पत्र।
  6. फॉर्म 16 या बीते साल का ITR।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button