WATER SPORTS NEWS: ROWING AND SAILING विधा में इस DATE में होंगा प्रवेश का कार्यक्रम
WATER SPORTS NEWS BETUL :- मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए WATER SPORTS ACADEMY की ROWING AND SAILING विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है। बैतूल जिले में रोइंग विधा के लिए 9 मई को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक तथा सेलिंग विधा के लिए 12 मई को प्रात: 8.30 बजे से 11 बजे तक स्थानीय मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
खिलाडिय़ों के लिए मापदंड तय : WATER SPORTS ACADEMY
प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु खिलाडिय़ों का मापदंड तय किया गया है। जन्म वर्ष 2009 की बालिका के लिए ऊंचाई 170 सेमी तथा उससे अधिक, बालक के लिए 180 सेमी तथा उससे अधिक, 2010 की बालिका के लिए ऊंचाई 165 सेमी तथा उससे अधिक, बालक के लिए 175 सेमी तथा उससे अधिक, 2011 की बालिका के लिए ऊंचाई 158 सेमी तथा उससे अधिक।
यह भी पढ़े :- SUMMER SPORTS TRAINING CAMP: प्रभारी मंत्री ने ग्रीष्मकालीन आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया
बालक के लिए 168 सेमी तथा उससे अधिक, 2012 की बालिका के लिए ऊंचाई 152 सेमी तथा उससे अधिक, बालक के लिए 163 सेमी तथा उससे अधिक एवं जन्म वर्ष 2013 की बालिका के लिए ऊंचाई 145 सेमी तथा उससे अधिक एवं बालक के लिए 152 सेमी तथा उससे अधिक निर्धारित की गई है।
आधार कार्ड स्थान तय होंगा : WATER SPORTS NEWS
उक्त मापदंड अनुसार एवं पहचान हेतु आधार कार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर नियत तिथि को प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों, खेल संस्थाओं, प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकते हैं। प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने का किराया एवं आवास, भोजन व्यवस्था स्वयं करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग पुलिस लाइन बैतूल में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- BETUL COLLECTOR NEWS:नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।