VOTER’S LIST UPDATE: देखे मतदाता सूची में नाम जोड़ने की लास्ट डेट क्या है

NEW VOTER CARD:- मतदाता सूची में नाम जोडऩे शुरू होगा विशेष अभियान, 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

VOTER’S LIST UPDATE NEWS:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की प्रारंभिक गतिविधियाँ 25 मई 2023 से शुरू हो गई है। प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधि 4 अक्टूबर 2023 तक चलेगी।

VOTER'S LIST UPDATE

विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे

इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोडऩे, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, VOTER ID CARD में संशोधन के लिए शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर भी लगाएं जाएंगे। समस्त 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने, मतदाताओं को 2 किमी से अधिक दूरी न तय करना पड़े, एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न होने, एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर होने के निर्देश जारी किए गए हैं।

BLO घर घर जाकर करेंगे सर्वे : VOTER’S LIST UPDATE

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान BLO घर-घर जाकर करेंगे सर्वे उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन गतिविधि के दौरान 25 मई से 23 जून तक BLO अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा।

राजनीतिक दलों को देंगे सूची : VOTER’S LIST UPDATE

मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों में 2 अगस्त को VOTER’S LIST के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। राजनीतिक दलों को प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।

BLO अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे

31 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोडऩे, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। समस्त BLO 2 अगस्त से 31 अगस्त तक अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।

4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होंगा

आगामी 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा तथा 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र होंगे।

शनिवार और रविवार को लगेंगे विशेष शिविर : VOTER’S LIST UPDATE

शनिवार एवं रविवार को लगेंगे विशेष शिविर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें :- ARMY NEWS: थल सेनाध्यक्ष का दो दिवसीय मणिपुर दौरा

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button