Vote For Nota : वोट विरोधी नोटा समर्थको के अभियान की सोशल मीडिया पर धूम धड़ाका
जिला कांग्रेस ग्रुप एडमिन राकेश शर्मा ने कांग्रेस से नोटा समर्थक हो चुके रमेश भाटिया से ग्रुप मे केंसर विरूद्ध नोटा अभियान की पोस्ट ना करने आग्रह किया है।
Vote For Nota Betul : इन दिनों विधान सभा बैतूल में केंसर पीड़ित हेमन्त दुबे ने एक मुहिम केंसर के विरुद्ध चला रखी है। जिसमे अब कांग्रेस नेता रमेश भाटिया काका ने भी अपना समर्थन दिया है। हेमन्त दुबे और रमेश भाटिया ने पिछले दिनों बैतूल शहर स्तर पर 75 कदम 75 दिनों तक चला कर शहर को केंसर मुक्त करने पन्नी कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया था। जो सफल भी रहा। हालाकि इनके इस वोट विरुद्ध अभियान में उनके अपने समर्थक खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। इसके बाउजूद भी शहर में शाम 6 से शाम 7 बजे तक का समय अपनी मुहिम को आगे बढाने के लिए तय किया है।
Read More : Vote Against Cancer : नोटा बटन दबाने की जनता से अपील किए जाने की निर्वाचन से मांगी अनुमति
Read More : Navratri 2023 Upay : इस नवरात्री करे यह छोटा उपाय, मिलेंगा आर्थिक लाभ
केंसर पीड़ित रोगी के मुफ्त इलाज | Vote For Nota
लगभग 400 से अधिक आम जनता से मिलकर मुहिम के उद्देश को बताकर केंसर के प्रति जागरूक कर रहे है। आप इसे नोटा बटन दबाने कि अपील समझ सकते हैं। हालिक इस मामले समिति किसी भी जनप्रतिनिधि के बारे में चर्चा तक नहीं करते उनका उद्देश सिर्फ मानवता और केंसर पीड़ित रोगी के मुफ्त इलाज तथा बीमारी का वास्तविक नियंत्रण और उपचार होना की मंशा रखते हैं। लेकिन इस अभियान की लोकप्रियता वाटसेप ग्रुप लगातार अधिक वायरल होना संभव है कि अब कांग्रेस समर्थको को नागवार गुजर रही है। तो वहीं कांग्रेस नेता राकेश शर्मा ने श्री भाटिया से मिलकर वोट विरोधी मुहिम को कांग्रेस ग्रुप मे पोस्ट ना करने का आग्रह किया है। कुछ लोगो का मानना है। मुहिम से कांग्रेस समर्थक जनता अधिक प्रतिशत मे प्रभावित हो सकती है। जिसे रोकने के लिए कांग्रेस नेताओं का यह गेम प्लान हो सकता है।
Read More : Ekadashi : आइये जानते है एकादशी पर चावल नहीं खाने की पौराणिक कहानी
हेमन्त बबलू दुबे ने कहा
हमारे जिले कांग्रेस नेता पूर्व पालक मंत्री प्रताप सिंह उइके भी बोन केंसर के पीड़ित है। वह भी इस अभियान के महत्त्व को समझेंगे। इस संबध मे श्री उइके से केंद्र सरकार को पत्र लिखने गुजारिश कि है। वहीं श्री भाटिया ने कहा कि हेमन्त दुबे की लोकप्रियता जनता के बीच बढ़ रही है। उनकी मुहिम मानवता से सबनधित है । जनप्रतिनिधि को आगे आकर केंसर पीड़ित के मुफ्त इलाज और उपाय के सरकार को बड़ा कदम उठाना चाहिये था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।