Vote Against Cancer : नोटा बटन दबाने की जनता से अपील किए जाने की निर्वाचन से मांगी अनुमति
अनुमति नहीं मिलने पर जनता के बीच निर्वाचन आयोग के खिलाफ आंदोलन करेंगे ..हेमन्त दुबे उर्फ बबलू भैया।
Vote Against Cancer : केंसर विरुद्ध वोट अभियान समिति 75 दिन 75 कदम बैतूल ने निर्वाचन कार्यालय एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को लिखित आवेदन करके जनता के बीच जाकर जनित नीतियों का विरोध करके केंसर तथा उत्पादकों के विरुद्ध वोट विरुद्ध नोटा के पक्ष में बटन दबाने के लिए अनुमति मांगी है । समिति के श्री भाटिया ने जन सम्पर्क करने के लिए बैतूल विधानसभा क्षेत्र में प्रिंटिंग मटेरियल के साथ घर घर जाकर प्रचार प्रसार के साथ अपील किया जाना प्रस्तावित बताया है। उन्होंने कहा की यह अभियान शहर के मुख्य इलाकों चलाया जा रहा था तब चुनाव की घोषणा नहीं हुई थी। बल्कि आचार संहिता लागू नहीं किया गया था।
Read More : SUN RELATED FACTS : क्या आप जानते हैं सूर्य के सात घोड़ों के बारे में
आचार संहिता में मिलना चाइये अनुमति | Vote Against Cancer
वहीं हेमन्त बबलू दुबे ने बताया कि अब आदर्श आचार संहिता लागू होने कि स्तिथि में समिति को वोट विरुद्ध नोटा बटन दबाने की जनता से अपील करने के लिए अनुमति मिलना चाहिए। अभियान को आगे चलाने के लिए विभाग द्वारा अनुमती दिए जाने को जरूरी बताया है समिति निर्वाचन कार्यालय तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पर पूरा विश्वास जताया है। कि लोक तंत्र मानवता के इस अभियान मे अनुमति देंगे। ताकि इस अभियान से मानवता के कार्यों को गति मिलेगी।
आपको बता दें कि रमेश भाटिया और हेमन्त बबलू दुबे 75 दिन 75 कदम का अभियान को दिनो से शहरी क्षेत्रों में चला रहे है। तथा आचार संहिता लागू होने से पहले नोटा को लेकर भी समिति के कार्यकर्ताओं का आम आदमी से लगातार संपर्क बना रहा है।
Read More : Black Thread: कुछ लोगों के लिए हाथ-पैर में काला धागा बांधना हो सकता है घातक
3500 से अधिक लोगो से हो चूका है सम्पर्क
सूत्रों की माने तो समिति के बबलू दुबे जी लगभग तीन हजार पांच सौ से अधिक लोगो से सम्पर्क कर चुके हैं ।
इस संबध मे बबलू दुबे चर्चा में पूछा गया कि अगर निर्वाचन आयोग और अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नोटा के पक्ष में आम जनता से अपील करने की अनुमति नहीं दी गई तो इस स्थिति क्या समिति क्या करेगी तो श्री दुबे कहा की समिति अनुमति लेने के लिए जनता के बीच जाकर निर्वाचन आयोग के खिलाफ आंदोलन करेगी।
योगेश गुप्ता ✍️
विशेष संवाददाता
9098279776
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।