Vitamin D: शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगता है पैरों में दर्द

शरीर में विटामिन डी की कमी हमारी हड्डियों को नुकसान पहुंचाने का काम करती है और तो और इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है।

Vitamin D For Body: हमारे शरीर के लिए हर एक विटामिन जरूरी होता है लेकिन कुछ विटामिन ऐसे भी हैं, जिनकी कमी पूरे शरीर को खलती है। इन्हीं में से एक है विटामिन डी। विटामिन डी एक घुलनशील विटामिन है, जिसके ढेर सारे फायदे हैं और शरीर में कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है और हड्डियों को मजबूत भी बनाता है। हमारा शरीर सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर विटामिन डी बनाता है। आप सप्लीमेंट की मदद से भी अपना विटामिन डी इनटेक बढ़ा सकते हैं।

विटामिन डी की कमी से शरीर को नुकसान

शरीर में विटामिन डी (Vitamin D) की कमी हमारी हड्डियों को नुकसान पहुंचाने का काम करती है और तो और इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है, कई ह्रदय रोगों की वजह बनती है, ऑटोइम्यून समस्याएं हो सकती हैं। आप न्यूरोलॉजिक्ल बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं। विटामिन डी की कमी शरीर में कुछ प्रकार के कैंसर को जन्म दे सकती है, जिसमें ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और कोलन कैंसर भी शामिल है।

विटामिन डी की कमी के संकेत

1-बार-बार बीमार पड़ना

ये बहुत ही आम स्थिति है और विटामिन डी का इससे क्या संबंध है इस बात की जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है। विटामिन डी इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है और इसकी कमी शरीर को रोगाणुओं के खिलाफ लड़ने से कमजोर बनाती है। इस विटामिन की कमी से व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है।

2-थकान रहना

आपको बिना किसी काम की वजह से भी लगातार थकान रहती है तो आपको विटामिन डी लेवल चेक कराने की जरूरत है। इसके पीछे कहीं न कहीं विटामिन डी (Vitamin D) एक कारण हो सकता है। विटामिन डी की कमी आपके एनर्जी लेवल को प्रभावित करने का काम करती है और आपके मूड को भी लो करती है।

Read More : Diwali Muhurt Trading: दिवाली की मुर्हूत ट्रेडिंग पर बरसेगा धन! इस बार बन रहे खास संयोग, माता लक्ष्‍मी की होगी कृपा, शुभ मुहूर्त पर खरीदें ये शेयर

3-डिप्रेशन

डिप्रेशन, विटामिन डी की कमी का एक संभावित कारण हो सकता है। नियमित रूप से थकान रहना और लो फील करना आपके मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ने का काम करता है। जिन लोगों में विटामिन डी की कमीहोती है उन्हें डिप्रेशन आसानी से प्रभावित करता है।

4-बालों का झड़ना

आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं या फिर बालों की ग्रोथ सही नहीं है तो विटामिन डी की कमी होना भी एक कारण हो सकता है।अगली बार जब आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ें तो शौंपू और दवाओं को बदलने के बजाए अपनी डाइट पर ध्यान दें।

5-स्किन रैशेज

स्किन रैशेज और मुंहासे उन लोगों में आम होते हैं, जिनमें विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होती है। इस तरह की कमी के शिकार लोगों की स्किन बहुत जल्दी ढीली होनी शुरू हो जाती है। आपके साथ ऐसा हो रहा है तो ज्यादा देर न लगाएं और तुरंत विटामिन डी का सेवन करें।

विटामिन डी की कमी के दूसरे संकेत

  1. हड्डियों से कट-कट की आवाज
  2. ओस्टियोपोरोसिस
  3. हड्डियों में दर्द
  4. मांसपेशियों में अकड़न
  5. मांसपेशियों में तेज दर्द
  6. जोड़ों में अकड़न

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।source: thehealthsite.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button