Vishwakarma Mahapanchayat:ने भरी हुंकार,सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को दिया ज्ञापन।
Vishwakarma Mahapanchayat News :- चुनावी वर्ष आते ही श्री विश्वकर्मा महापंचायत भी सक्रिय हो गई है। श्री विश्वकर्मा समाज की राजनीतिक दलों में सक्रियता के लिए समाज से भी प्रत्याशी चयन करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है। श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष कविता मालवी, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजनी मालवी ने बुधवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, प्रदेश संयोजक राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्य प्रदेश के द्वारा विदिशा से भोपाल तक विशाल पदयात्रा निकाली गई।
विदिशा से निकली पदयात्रा भोपाल पहुंची। इस दौरान सीएम हाउस में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर विश्वकर्मा समाज की 7 सूत्रीय मांगों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांगों को जायज बताया और पूर्ण भी किया।
मुख्यमंत्री का जताया आभार
श्री विश्वकर्मा समाज (Vishwakarma Mahapanchayat)की सात सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण किया गया है। मांगों के पूर्ण होने पर समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है। श्री विश्वकर्मा समाज के प्रमुख बलवीर मालवी, अध्यक्ष गणेश मालवी, महिला संगठन की जिला अध्यक्ष अर्चना मालवी एवं समस्त महिला मंडल पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अंजलि मालवी, पूर्व अध्यक्ष सुषमा मालवी, पुष्पा मालवी, विमला मालवी, उर्मिला मालवी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
श्री विश्वकर्मा समाज की यह है मांग:Vishwakarma Mahapanchayat
राजनैतिक दलों द्वारा विश्वकर्मा समाज के 5-5 प्रत्याशी बनाए जाए, राजनैतिक दलों के संगठन में समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो, सरकार के निगम मंडलों में समाज के बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित हो, श्री विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड(Vishwakarma Mahapanchayat) का गठन सरकार द्वारा श्री विश्वकर्मा समाज के लिये किया जाए, विश्वकर्मा समाज के परम्परागत व्यवसाय फर्नीचर एवं लोहे के कार्य के लिये बगैर ब्याज की आसान किश्तों में ऋण सुविधा योजना बनाई जाए, 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजन दिवस पर सार्वजानिक अवकाश घोषित किया जाए, विश्वकर्मा समाज की महापंचायत बुलाकर समाज की समस्याओं का निराकरण करने आदि मांगे शामिल है।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।