Viral Photo: संतरों के बीच रखा है तरबूज ढूंढना काफी मुश्किल।
इस फोटो में चारों तरफ आपको संतरे ही संतरे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसमें एक तरबूज भी रखा गया है. 20 सेकेंड में इसे खोजकर दिखाइए.
Viral Photo: लोग अपने दिमाग को तेज तर्रार बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. बहुत से लोग पहलियों को सुलझाना पसंद करते हैं जो काफी टफ होती है. इस कड़ी में ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता रहा है. अब फिर से ऐसी ही एक तस्वीर (Photo) सामने आई है जिसे देखने के बाद हर किसी का दिमाग चकरा(Viral Photo) रहा है.
संतरों में छिपा है एक तरबूज
फोटो में आपको हजारों की संख्या में संतरे दिखाई दे रहे होंगे, उन्हीं में कहीं एक कटा हुआ तरबूज भी रखा गया है. आपको उसी को ढूंढकर निकालना है और इसके लिए आपको 20 सेकेंड का समय दिया गया है.
Read More : Karwa Chauth: करवा चौथ पर शुभ संयोग, मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय
ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी इस तस्वीर (Photo) को आप गौर से देखेंगे कि तो हर जगह आपको संतरे का फल दिखाई दे रहे होंगे. मगर जब आप ध्यान से देखेंगे तो इन्हीं संतरों के बीच एक तरबूज का टुकड़ा भी रखा हुआ है उसे ढूंढना हर बार की तरह लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
यहां रखा गया है तरबूज
तरबूज (Viral Photo)को ढूंढने की कोशिश तो हर कोई कर रहा है कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर लोग इसमें फेल ही साबित हो रहे हैं. चलिए हम आपको इसे खोजने में थोड़ी हिंट भी दे देते हैं. आप तस्वीर के निचले हिस्से पर नजर दौड़ाइए आपको बाईं तरफ एक कटा हुआ तरबूज का टुकड़ा जरूर दिख जाएगा. हम सर्कल की सहायता से भी इसे खोजकर दिखा देते हैं.