VIKSHIT BHARAT YATRA: देखे विकसित भारत संकल्प यात्रा, मध्य प्रदेश में कहा तक पहुंची।
VIKSHIT BHARAT YATRA IN BETUL MP:- बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही जनपद पंचायत में पहुंची संकल्प यात्राकिसानों को कृषि यंत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नैनो यूरिया के फायदे बताएंबैतूल, 1 जनवरी 2024विकसित भारत संकल्प यात्रा ने सोमवार को बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र की कुछ ग्रामों में भ्रमण किया। जहां ग्रामवासियों ने हर्षोंल्लास के साथ यात्रा की अगुवाई की।
इन जगहों से गुजरी यात्रा | VIKSHIT BHARAT YATRA
विकसित भारत संकल्प यात्रा बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम कोलगांव तथा गोराखार, आठनेर जनपद पंचातय के ग्राम कोयलारी, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम दूधवानी तथा खदरा, शाहपुर जनपद पंचातय के ग्राम मूड़ा तथा पावरझण्डा, आमला जनपद पंचायत के ग्राम रानीडोंगरी तथा जम्बाड़ीखुर्द, मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम सरई तथा घाटपिपरिया, प्रभातपट्टन जनपद पंचायत के ग्राम हिवरखेड़ तथा मासोद, भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम देड़पानी तथा धार, भीमपुर जनपद पंचातय के ग्राम टिटवी तथा खेरा में भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी। इस अवसर पर सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
LED से योजनाओं की जानकारी दी
संकल्प यात्रा का विकासखंड की ग्राम पंचायतों में भारी उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती, उन्नत बीज, कृषि यंत्र मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नैनो यूरिया के फायदे किसानों को बताएं। मोबाईल वैन पर लगे एलईडी पर शासन की जनहितकारी योजनाओं से हितग्राही को कौन कौन से लाभ हुए और वे योजना का लाभ कैसे ले सकेंगे, बिन्दूवार समझाया जा रहा था।
यह भीं पढ़ें:- Modi’s Guarantee : मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है जहां खत्म होती है दूसरों से उम्मीद
स्थानीय लोगों को घर बैठे रोजगार के कौन-कौन से माध्यम हो सकेंगे अवगत कराया गया। व्हीडियो स्पॉट के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों के मुख से स्वयं उनकी तरक्की के सफर की कहानी सुनाई गई।
मंगलवार को यात्रा का रूट चार्ट
विकसित भारत संकल्प यात्रा 2 जनवरी को बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही विधानसभा में पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम खड़ला तथा सूरगांव, आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम मेंढाछिंदवाड़, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम खारी तथा पचामा, शाहपुर जनपद पंचायत के ग्राम रायपुर तथा पहावाड़ी, आमला जनपद पंचायत के ग्राम जम्बाड़ीखुर्द तथा जम्बाड़ी बुजुर्ग, मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम भसादण्ड तथा जाम, प्रभातपट़्टन जनपद पंचायत के ग्राम दतोरा तथा इटावा, भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम खामला, भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम डोडाजाम तथा कुनखेड़ी में भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगी।
यह भीं पढ़ें :- MOBILE COVER : क्या आप भी रखते हो मोबाइल के कवर में पैसे तो हो जायें सावधान
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।