Vikas Yatra MP : कलेक्टर ने विकास यात्रा एवं ग्राम चौपालों में, सुनीं लोगों की समस्याएं।
Vikas Yatra MP (Betul) :- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को ग्राम बाकुड़, जावरा, कोकाढाना एवं पातरा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम जावरा में एनीमिया मुक्त अभियान की प्रगति देखी एवं बच्चों के हेल्थ कार्ड एवं उपचार व्यवस्था के संबंध में शिक्षकों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रामों में Vikas Yatra MP
कलेक्टर श्री बैंस ग्राम बाकुड़ में विकास यात्रा में भी शामिल हुए एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। ग्राम के स्कूल में शौचालय निर्माण अधूरा मिलने पर पूर्ण कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाली एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्कूल की बाउंड्री वॉल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक शाला के बच्चों से शैक्षणिक व्यवस्था पर चर्चा की। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
ग्राम जावरा में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। यहां सहकारी संस्था के निरीक्षण के दौरान स्टॉक वेरिफिकेशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्राम कोकाढाना में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बताई गई पानी की समस्या को देखते हुए यहां जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया। ग्राम में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बैंस ने ग्राम पातरा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
Vikas Yatra के कारण से सभी एक्टिव
विकास यात्रा के कारण सभी प्रशानिक विभाग अपने अपने क्षेत्र में कभी एक्टिव हो गए उसी के चलते अधिकारियो के दौरे और काम करने की स्पीड भी बाद गई हैं। देखने में आया हैं लोगो की समस्या भी जल्दी ही सुनकर सुलझाई जा रही हैं।