Vastu Housing Finance News : वास्तु हाउसिंग फाइनेंस पर ग्राहकों से मनमानी करने का आरोप
वास्तु हाउसिंग फाइनेंस: व्याज दरों में 'मनमानी' और इंश्योरेंस की प्रीमियम में 'धाँधली' का आरोप
Vastu Housing Finance News Indore : एनबीएफसी कंपनी वास्तु हाउसिंग फाइनेंस पर ग्राहकों से मनमानी करने का आरोप लगा है। कंपनी पर आरोप है कि वह ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर होम लोन देती है और आश्वासन देती है कि एक साल बाद ब्याज दर कम हो जाएगी, लेकिन बाद में कोई सुनवाई नहीं होती है। कंपनी ग्राहकों से मन मुताबिक पेनल्टी लेती है और मन मुताबिक ब्याज लिया जाता है। सबसे बड़ी धांधली कंपनी इंश्योरेंस की प्रीमियम में करती है।
Dry Fruits: आइये जानते है ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट करके खाना चाहिए या कच्चा
Vastu Housing Finance News । प्रीमियम में होती है धांधली
सबसे बड़ी धांधली ये इंश्योरेंस की प्रीमियम में करते हैं जैसे किसी कस्टमर का इंश्योरेंस 47,000 है तो, यह उन्हें ₹17000 की पॉलिसी देते हैं और कस्टमर ने 15 साल के लिए यदि होम लोन लिया है तो यह मात्र 5 साल का कवर देते हैं और यह पूरी बातें यह कस्टमर से छुपा लेते हैं कस्टमर के लाख बोलने पर भी यह लोग कुछ नहीं करते हैं और मनमानी करते हैं ग्राहक ने कंपनी से इस बारे में पूछा तो कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।
Corona JN.1 : क्या फिर से फ़ैल सकता है कोरोना का नया वैरियंट
ग्राहकों का कहना है कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ आरबीआई को सख्त कदम उठाना चाहिए। इन कंपनियों को बंद कर देना चाहिए।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।