Urfi Javed Video: फैंस के उड़ गए होश, उर्फी ने मारी पलटी
सोशल मीडिया पर तहलका मचाने एकबार फिर से अदाकारा उर्फी जावेद आ गईं हैं , इसबार का उनका अनोखा अंदाज देख फैंस के तो तोते ही उड़ गए हैं.
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘साइकिल की चेन। यहां तक कि मैं इससे ड्रेस बनाने के बारे में नहीं सोच सकती थी। यह मेरा आईडिया था भी नहीं, एक दोस्त ने मजाक- मजाक में कहा कि इसने तो साइकिल की चेन की ड्रेस बना दी। तब मुझे ख्याल आया कि रुको जरा, यह मैंने कभी नहीं किया है। शायद मैं यह कर सकती हूं’।
ट्रोल्स बोले खुद को मुस्लिम कहती (Urfi Javed Video)
नेटिजेंस की बात करें तो उन्हें उर्फी ( Urfi Javed Video) का यह आईडिया बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो में पहले तो उर्फी साइकिल की चेन से खेलती हुई नजर आती हैं फिर उन्हें इस चेन ड्रेस बनाने का आईडिया आ जाता है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ऊपर वाला भी सोचता होगा किसको पैदा किया मैंने। खुदको मुस्लिम बोलती है और है बेशरम। वहीं दूसरे यूजर ने उर्फी के इस नए लुक का मजाक बनाते हुए लिखा, मेरे घर में भी बहुत सी चेन पड़ी हैं दीदी। अच्छा लगेगा जब इन चेन्स का यूज होगा। इस तरह ढेरों यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर हेट कमेंट किए।
Also Read: Winter Skin Care: सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए आजमाएं घरेलू उपाय
एक्ट्रेस ने साइकिल चेन से बनाया स्कर्ट-टॉप
बिग बॉस ओटीटी फेम (Big Boss OTT Fame Urfi Javed) उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस साइकिल चलाती नजर आ रहीं है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, जब साइकिल की चेन टूट जाती है तो एक्ट्रेस इस चेन का इस्तेमाल ड्रेस बनाने में करती हैं। उन्होंने अपनी बॉडी को ऊपर और नीचे के प्राइवेट पार्ट पर चेन लपेट रखी है। हैरानी की बात यह है कि उर्फी जावेद इस लुक में भी काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने वॉक कर रही हैं।