UPI ATM MACHINE : ATM कॉर्ड से हुआ छुटकारा अब QR से निकलेंगे पैसे। देखें वीडियो

यूपीआई एटीएम मशीन का युग :- अब हुआ ATM CARD से छुटकारा आगया QR का जमाना, 🏧 कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी अब QR CODE SCAN करके आप कैश विड्रोल कर सकते हैं।

UPI ATM MACHINE FOR CASH WITHDRAWAL :- डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने वाली सरकार की योजना आज बहुत तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। बैंक आज के समय में लोगों के जेब में रहने लगा हैं। दुकान चाहे छोटी हों या बड़ी हर जगह आपको आसानी से QR कोड दिखाई दे ही जाता है। जरा सोचिए अगर केवल QR Code स्कैन करने से आपको मशीन से पैसे मिल जाए तो आपको ATM कार्ड को लेके घूमने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेंगी।

UPI ATM MACHINE FOR CASH WITHDRAWAL
UPI ATM MACHINE PROCESS FOR CASH WITHDRAWAL

सरकार ने लॉन्च किया Digital QR (UPI) वाला ATM

UPI ATM का निर्माण NPCI ने किया है और NCR CORPORATION द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। आपको UPI CARDLESH WITHDRAL पर क्लिक करना होंगा। जिसके बाद आपको AMOUNT वाला डिस्प्ले दिखाई देगा। जिस अमाउंट पर आप क्लिक करेंगे।

QR को इस प्रकार SCAN करो HOW TO SCAN QR

आपको एक QR कोड जनरेट होके मिल जाएंगा। जिसे आपको अपने UPI APPLICATION जैसे (PHONE PAY, GOOGLE PAY, BHIM UPI, PAYTM) आज के समय में अधिकतर बैंक की एप्लीकेशंस में भी QR स्कैन करने का ऑप्शन दिया जा रहा हैं तो आप BANKING APPLICATION UPI SCANNER से भी स्कैन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :-UPI AND RUPAY CARD: इस बेहतरीन फीचर से ग्राहकों को होंगा फ़ायदा

इस प्रकार ATM मशीन देंगी कैश | UPI ATM MACHINE FOR CASHWITHDRWAL

QR स्कैन करने के बाद आपको आपके जिस बैंक से पेमेंट निकालना है उसे सिलेक्ट करना होंगा और कन्फर्म पर क्लिक करना होंगा। जिसके बाद आपको अपना UPI पिन डालना होंगा। ट्रांजेक्शन पूरा होने पर आपको आपको UPI ATM पर MSG दिखाई देगा की आपका ट्रांजेक्शन पूरा किया जा रहा हैं। ट्रांजेक्शन पूरा होने पर आपको मशीन कैश दे देंगी।

यहां देखे ट्रांजेक्शन का पुरा वीडियो

MYGOVINDIA के INSTAGRAM ACCOUNT पर इसका पूरा वीडियो पोस्ट किया गया हैं जिसे देख कर आप इसका उपयोग करना सीख जायेंगे।

यह भी पढ़े :-DBT BANK ACCOUNT CHECK: आपका बैंक अकाउंट DBT से लिंक हैं या नहीं ऐसे चेक करें।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button