UPAY APP:जानिए APP की माध्यम से कैसे विद्युत शिकायत का समाधान होंगा

UPAY APP FOR ELECTRICITY :- आंधी, तूफान एवं अन्य कारणों से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण के लिए उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय एप को डाउनलोड करें और अपनी शिकायत का त्वरित समाधान कराएँ। कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से इस एप को नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय एप से अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं।

UPAY APP FOR ELECTRICITY

बिजली उपभोक्ताओं के लिए UPAY APP

UPAY APP के फायदे

  • उपाय एप के रजिस्टर कंम्पलेंट ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत व्यवधान या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं।
  • उपभोक्ता दर्ज शिकायत के निराकरण की स्थिति भी उपाय एप के माध्यम से जान सकते हैं।
  • उपाय एप से उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउनलोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी कर सकता है।
  • उपाय एप से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ता को बिल डेस्क, HDFC BANK, PAY -YOU, GOOGLE PAY, DEBIT CARD/CREDIT CARD/BHIM UPI /नेट बैंकिंग आदि ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं।
  • उपभोक्ता इनमें से किसी भी एक माध्यम का चयन कर अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान कर पावती प्राप्त कर सकता है।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

यह भी पढ़े :-PAINTING COMPETITION:शासकीय एकलव्य महिला ITI में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button