Unlucky Things Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन 5 अशुभ चीजों को तुरंत करे घर से बाहर
Unlucky Things Vastu Tips
Unlucky Things Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी चीजों का हमारी किस्मत और दैनिक जीवन के साथ सीधा कनेक्शन होता है. घर में रखी शुभ चीजें उन्नति और समृद्धि लेकर आती हैं तो वहीं अशुभ चीजें हमें बर्बादी की ओर ले जाती हैं. इंसान इन चीजों के कारण बहुत सी आर्थिक तंगी का सामना करता है और पैसो को मोहताज होने लगता है. घर में लड़ाई-झगड़ों से तनाव का माहौल बना जाता है. ऐसी 5 चीजे जिनको आपको अभी ही घर के बाहर कर देना चाइये जिसके फलस्वरूप घर में शांति और ख़ुशी का माहौल बना रहेंगा।
Unlucky Things Vastu Tips
- कैक्टस का कांटेदार पौधे: घर को ज्यादा सुंदर बनाने के लिए अक्सर लोग इंडोर प्लांट लगा लेते हैं. लेकिन इस प्लांट को भूलकर भी घर में नहीं रखना चाहिए. ज्योतिषविद का कहना है कि घर में कभी कैक्टस का पौधा नहीं रखना चाहिए. ये जैसे-जैसे बढ़ता है, इसमें कांटे उगने लगते हैं. साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा और जीवन में परेशानियां भी बढ़ेंगी. आपने घर के अंदर ये पौधा रखा है तो इसे आज ही बार निकाल फेंकिए।
- पुराने अखबार या रद्दी: कई घरों में पुराने अखबार और रद्दी का ढेर इक्ट्ठा रहता है. घर में इन चीजों का रहना अशुभ होता है. पुराने अखबारों पर जमी धूल-मिट्टी के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. घर की नेगेटिव एनर्जी से परिवार में कलह बढ़ता है. तरक्की में बाधा आती है और घर के सदस्यों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
- जंग लगा ताला: घर में बंद पड़े या जंग लगे ताले नहीं रखने चाहिए. वास्तुशास्त्र में इसे बहुत ही अशुभ बताया गया है. वास्तु के अनुसार, अच्छा-चलता ताला किस्मत खोलने का प्रतीक होता है जबकि बंद या खराब ताला घर में दुर्भाग्य लाता है. बंद पड़े ताले करियर में रुकावट लाते हैं और तरक्की के रास्तों को बंद कर देते हैं.
Read More : Garud Purana Upay: ज्यादा पैसे कैसे कमाए गरुड़ पुराण में है उपाय ?
- पुरानी बंद पड़ी घड़ी: घर में बंद घड़ियों को रखना भी एक अशुभ संकेत है. वास्तु के अनुसार, बंद घड़ियों के घर में रहने से इंसान की तरक्की ठहर जाती है. ऐसा माना जाता है कि बंद पड़ी घड़ियां अच्छा समय आने ही नहीं देती हैं और जीवन की सुख-समृद्धि में रुकावट पैदा करती हैं.
- पुरानी देवी-देवताओं की मूर्ति: घर में कभी भी देवी-देवताओं की पुरानी या टूटी-फूटी मूर्तियां व चित्र नहीं रखने चाहिए. ये चीजें घर में नकारात्मकता लेकर आती हैं. इसलिए पुरानी मूर्तियों और चित्रों को को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. इनको समय पर हटाकर जमीन में दबा दें या जल में प्रवाहित कर दें.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।