UJJAIN NEWS : उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थूकने वालो के घर को DJ और बैंड बजा कर तोडा
MAHAKAL UJJAIN NEWS: Lord Bholenath Mahakal's ride left for city tour on Monday at 6 pm in Ujjain.
MAHAKAL UJJAIN NEWS : उज्जैन में सोमवार शाम 6 बजे सावन के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ महाकाल की सवारी नगर भ्रमण के लिए निकली थी उसी समय कुछ अज्ञात असामजिक तत्वों द्वारा टंकी चौक मार्ग में स्थित बिल्डिंग से कुछ लड़को ने कुल्ला कर सवारी पर थूक दिया था, जिसका वीडियो महाकाल की सवारी में उपस्थित लोगो ने बना कर पास में स्थित खाराकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ थी।
READ MORE : DAHEJ PRATHA:- बेटी न हुई कोई, सजा हो गईं
वीडियो वायरल होने से पर हिन्दू धर्म के लोगो में आक्रोश हुआ। उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से कुछ लोगो को गिरफ्तार किया जिसमे नाबालिक भी थे। जिसमे से एक बालिक लड़के को सेन्ट्रल जेल भेजा गया और तो दूसरे 2 लड़को को बॉल सुधार गृह भेजा गया था। इन आरोपीयो के ख़िलाफ़ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने और सद्भाव को बिडने समेत अन्य धारा लगा कर केस किया था।
आरोपीयो के घर के अवैध हिस्से तोड़े | UJJAIN NEWS
थूकने वाले आरोपी का घर प्रशासन ने बुधवार सुबह बुलडोजर से गिरा दिया। सुबह 10 बजे नगर निगम और पुलिस की टीम ढोल और DJ लेकर घर गिराने पहुंची। कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने नहीं दिया गया। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया, फिर बुलडोजर चलाया। एडिशनल SP आकाश भूरिया ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुनादी का नियम है, इसलिए DJ लेकर आए थे। आरोपी के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।