UCMAS State Level Competition : यूसीमास स्टेट लेवल प्रतियोगिता में चमके बैतूल के नन्हे गणितज्ञ
मलेशिया से आए यूसीमास के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. डिनों वॉग ने किया सम्मनित 8 टॉप फाईव, 23 मेरिट, 28 कांसुलेशन पुरस्कार बैतूल के नाम
UCMAS State Level Competition Indore: यूसीमास अबेकस की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल को द एमरल्ड इंटरनेशनल स्कूल राऊ इंदौर के इनडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जिसमें सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 200 यूसीमास शिक्षा केन्द्रों से लगभग 5000 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 5 से 13 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को 8 मिनट में अंकगणित के 200 सवालों को लिखित में हल करने का लक्ष्य था जिसमें जोडना, घटाना, गुणा, भाग के जटिल से जटिल सवालों को हल करने का लक्ष्य था। प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 5 राऊण्ड में सम्पन्न हुई जिसमें प्रत्येक राऊण्ड में 1000 प्रतियोगियो कों शामिल किया गया।
वही एमरल्ड स्कूल के इनडोर स्टेडियम में दर्शक दिर्घा में प्रत्येक राऊण्ड में 2000 से भी अधिक पालकगण ने अपने-अपने बच्चों को प्रश्न पत्र हल करते हुए प्रत्यक्ष देखा । प्रतियोगिता के परिणाम रात 12 बजे सोशल मिडिया के माध्यम से पालकों को मोबाईल एवं यूसीमास की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त हुए। विजेता रहे प्रतियोगियों को 28 अप्रैल को सुबह 8 बजे से लाभ मण्डपम अभय खेल प्रशाल इंदौर में सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरूस्कार वितरण यूसीमास के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. डिनों वांग मलेशिया, यूसीमास मध्यप्रदेश के डारेक्टर मि. नीरज गोयल, श्रीमती अमृता गोयल द्वारा किया गया ।
Read More : POOJA GHAR VASTU TIPS :जानिए पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स कम से कम शब्दों में
बैतूल एवं बगडोना यूसीमास ग्रोवेल अबेकस एकेडमी से कुल 91 प्रतियोगियों में 8 प्रतियोगी टॉप फाईव, 23 प्रतियोगी मेरिट विजेता एवं 28 प्रतियोगी कांसुलेशन पुरूस्कार में सम्मानित हुए। UCMAS State Level Competition
टॉप फाईव में अलग-अलग केटेगरी में हर्षल खोडके, रूषभ नागले फस्ट रनर अप, हार्दिका उइके, दिप्ती धुर्वे सेकेन्ड रनर अप, सार्थक नाईक, शिवम राने थर्ड रनरअप, कनिष्का चौकीकर, शानवी पवार फोर्थ रनर अप रहे। वही मेरिट में विदित मौखेड़े, तोषिका कुबड़े, सार्थक वर्मा, गुंजन तावड़े, इकवीरा भावसार, द्रोपती चौरे, दक्ष साबले, चार्विक परमार, चंद्रहास सिंह चौहान, भाव्या पाटिल, अर्णव खाकरे, अनुश्री पाल, आदिविक मांडुरने, अदिती वरकडे, अरनव रघुवंशी, ओश जैन, मुदित यादव, कुमुदीनी पाल, कृति उपाध्याय, किर्ती नागले, कनक चौरे, हिमांशु कालभोर,
हिमांक कोसे। इसके अलावा कांसुलेशन में रूद्र गंगारे, प्रज्जवल देशमुख, पूर्वाश पवांर, नुपुर कालभोर, निलोहित सिंग, मुकेश यादव, लाव्यांश मांडवे, शिविका टोरिया, शानवी रॉय, शानवी मांडवे, कुमकुम पाल, कोयना पिपरेवार, खुशबू भूषण, खुश मालवीया, काव्यांश इंगले, धान्या रोचलानी, देवांशी राने, दैविक नागोरे, चैतन्य पाटील, आर्ची पाण्डे, अलीशा अहमद, अक्ष साबले, अभिनव गुप्ता, जैना सिद्धिकी, यशस्वी पिपरेवार, विभांशु धोटे, वेदांशी साहू इंदौर में सम्मानित हुए ।
एकेडमी डायरेक्टर एवं बैतूल यूसीमास कोर्स इंस्टक्टर श्रीमती संध्या महाले ने सभी विजेतओं को ढेर सारी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकमनाए दी।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।