UCMAS National Competition : विधायक श्री डागा पहुचे UCMAS नेशनल प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने
UCMAS National Competition : यूसीमास भारत द्वारा आयोजित अबाकस की 22वीं नेशनल प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटि, जालंधर पंजाब में 2 सितम्बर 2023 को आयोजित होगी। 22 स्टेट से कुल 6000 प्रतियोगी 5 से 13 वर्ष आयु वर्ग के इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है । वही यूसीमास मध्यप्रदेश से कुल 700 प्रतियोगियों में 19 प्रतियोगी यूसीमास बैतूल से शामिल होने जा रहे है । ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में गणित के कठिन से कठिन सवालों को 8 मिनट के कम समय में लिखित में हल करने का लक्ष्य होता है । जिसका प्रश्नपत्र प्रतियोगी की उम्र एवं टर्म के अनुसार अलग-अलग होता है।
READ MORE : Onion and Garlic: देखे क्यों नहीं खाते है सावन माह में प्याज और लहसुन
प्रतियोगियों को किया प्रोत्साहित | UCMAS National Competition
नेशनल प्रतियोगी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु बैतूल विधायक श्री निलय डागा आज शाम प्रतियोगिता के प्रेक्टिस सेशन, मॉम्स प्ले एण्ड पब्लिक स्कूल, बैतूल मे पहुचकर प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी बच्चों को बैतूल का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ देते हुए विजेता बन कर आने वाले बच्चों को उनकी ओर से स्पेशल पुरूस्कार देने का वादा किया एवं सभी बच्चों के साथ ग्रुप फोटो लेकर टॉफी वितरित की।
READ MORE : POOJA GHAR VASTU TIPS :जानिए पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स कम से कम शब्दों में
इस अवसर पर यूसीमास बैतूल डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले ने प्रतियोगियों से लाईव डेमों भी करवाया जिसमें प्रतियोगी बच्चों ने गणित के कठिन से कठिन सवालों को पल भर में हल कर दिया। इस अवसर पर प्रतियोगी बच्चों सहित उनके पालक एवं एकेडमी स्टाफ उपस्थित रहा।
नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगी
यूसीमास बैतूल से अंश राजपूत, अर्पित झरबड़े, चंद्रहास राजपूत, दक्ष साबले, धान्या रोचलानी, दिव्यांश गावंडे, फाजिल बक्श, गुंजन तावड़े, हर्षुल खोड़के, हिमांक कोसे, काव्यांश इंगले, केशवी इंदुरकर, खुशबू भूषण, लाव्यांश मांडवे, रूद्र गंगारे, सार्थक नाईक, विभांशु धोटे, विदित मौखेड़े, मुकेश यादव प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इनके अलावा एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले एवं एवं मैनेजिंग डायरेटर राजू महाले सहित सभी प्रतियोगियों के पालक जालंधर पहुचेंगे।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।