UCMAS ABACUS : पंजाब में चमके बैतूल यूसीमास अबाकस के नन्हे गणितज्ञ

UCMAS ABACUS BETUL WINNER : विश्व सहित भारत के सबसे बड़े अबाकस शिक्षा के प्रसिद्ध यूसीमास अबाकस ग्रुप की 22वीं नेशनल प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर पंजाब में 2 सितम्बर 2023 को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में ग्रो-वेल अबाकस एकेडमी बैतूल से कुल 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

UCMAS ABACUS BETUL STUDENT WINNER

प्रतियोगिता के उपरान्त प्रतियोगिता के परिणाम 2 सितम्बर की रात्रि में घोषित किये गये । जिसमें हर्षुल पिता हरिचण खोडके जी. 3 ग्रुप में प्रथम, दक्ष पिता मुकेश साबले के. जी. 4 ग्रुप में प्रथम, लाव्यांश पिता अजय मांडवे सी. 1 ग्रुप में थर्ड, फ़ाज़िल पिता असर बक्श सी. 1 ग्रुप में फोर्थ रनरअप रहे इनके अलावा काव्यांश/प्रितेश इंगले, विदित/विजय मौखेड़े, सार्थक/ परेश नाईक, रूद्र/ राजेश गंगारे, दिव्यांश/राधेश्याम गावंडे को अलग-अलग ग्रुप में मैरिट पुरस्कार से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर पंजाब में 3 सितम्बर को भव्य पुरस्कार वितरण में ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

READ MORE : Karizma XMR : हीरो ने फिर लांच करी लोगों की पसंदीदा बाइक, देखें कीमत

वही पार्टिशिपेशन में अंश रावत, अर्पित झरबड़े, चंद्रहास राजपूत, धान्या रोचलानी, गुंजन तावड़े, केशवी इंदुरकर, खुशबू भूषण, विभांशु धोटे रहे जिन्हे एकेडमी द्वारा नेशनल प्रतियोगिता में दी गई ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से आगामी दिनों में एकेडमी द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जावेगा ।

पुरूस्कार वितरण समारोह में यूसीमास ग्लोबल फाउंडर प्रोफेसर, डॉ. डिनों वांग (मलेशिया), इंडिया यूसीमास फ्रेन्चायसी मि. स्नेहल कारिया (बडोदरा), यूसीमास पंजाब फ्रेन्चायसी के अलावा अन्य स्टेट के मास्टर फ्रेन्चायसी द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। नेशनल प्रतियोगिता में एकेडमी डारेक्टर श्रीमती संध्या महाले, राजू महाले सहित सभी प्रतियोगियों के पैरेंट्स उपस्थित रहें।

READ MORE : Krishna Janmashtami 2023 : देखें क्यों 2 दिन मनाई जाती है जन्माष्टमी

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मलेशिया के लिए हुए चयनित

ग्रो-वेल अबेकस एकेडमी बैतूल डायरेक्टर एवं यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि सभी मैरिट सहित सभी विजेताओं का चयन यूसीमास की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है जो 2 एवं 3 दिसम्बर को मलेशिया में आयोजित होगी । उन्होंने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button