UC Mas Abacus News : 19वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस की प्रतियोगिता में जायेंगे बैतूल से 91 प्रतियोगी

27 अप्रैल को इंदौर राऊ के एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में होगी प्रतियोगिता 8 मिनट में अंक गणित के 200 प्रश्न हल करने का होगा टारगेट

UC Mas Abacus News : अबेकस शिक्षा के लिए प्रसिद्ध विश्व की सबसे बड़ी संस्था यूसीमास की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल 2024 को द एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल राऊ, इंदौर में सम्पन्न होगी एवं प्रतियोगिता में विजेताओं का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह 28 अप्रैल 2024 को लाभ मंडपम अभय खेल प्रशाल, इंदौर में सम्पन्न होगा।

प्रतियोगिता में यूसीमास मध्यप्रदेश के 180 शिक्षा केन्द्रों से लगभग 6000 से भी अधिक प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विजेताओं को पुरूस्कृत एवं प्रोत्साहित करने के लिए यूसीमास वर्ल्ड के फाउन्डर प्रोफेसर डॉ. डिनों वांग, मलेशिया, यूसीमास म.प्र. के फ्रेन्चायसी मि. नीरज गोयल, यूसीमास म.प्र. मॉडरेटर श्रीमती अमृता गोयल, श्रीमती लीना सचदेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More : BREAD BUSINESS : घर में बनाये ब्रेड और कमाये लाखों में, सरकार भी करेंगी मदद

UC Mas Abacus News

यूसीमास बैतूल एवं बगडोना की ग्रोवेल अबेकस एकेडमी से इस प्रतियोगिता में 91 प्रतियोगी अपने पालकों के साथ प्रतियोगिता के लिए 26 अप्रैल को रवाना होंगे। बैतूल के प्रतियोगियों की प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए होगी । जिसमें अंकगणित के 200 सवालों को 8 मिनट के कम समय में लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा। जिसमें जोड, घटावा, गुणा, भाग के जटिल से जटिल सवाल शामिल होंगे। इसके अलावा लिसनिंग प्रतियोगिता भी होगी जिसमें प्रत्यक्ष प्रश्न का सवाल सुनकर तुरन्त उत्तर लिखकर दिखाना होता है ।

Read More : Indore News : इंदौर के आंबा चंदन गांव की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: मजदूर घायल, जांच जारी

यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर एवं ग्रोवेल अबेकस एकेडमी की डारेक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि सभी 91 प्रतियोगियों को लगातार सेन्टर पर विगत 1 माह से 2 से 3 घंटे प्रेक्टिश करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोर्स के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने से बच्चों में लिखने की स्पीड, सुनने की क्षमता, एकाग्रता के साथ-साथ उनके जीवन में भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं का अनुभव मिलता है। विजेता होने वाले प्रतियोगियों का चयन आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो जायेगा। प्रतियोगिता के लिए उन्होंने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएँ देते हुए अच्छे परिणामों की आशा व्यक्त की है।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button