TRAFFIC POLICE: सड़क दुर्घटनाओ को रोकने जन-जागरूकता अभियान चलाया गया

TRAFFIC POLICE BETUL NEWS :– सड़क दुर्घटनाओ को रोकने एवं दुर्घटाओ से होने वाली मृत्युदर में कमी लाये जाने तथा जन-जागरूकता के उद्देश्य से थाना यातायात पुलिस बैतूल द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदयजी के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी एवं हमराह स्टाफ द्वारा शासकीय ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र) बैतूल में पहुंचकर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायत नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

PPT की HELP से बच्चों को समझाया

यह जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम में PPT चलाकर एवं दुर्घटनाओ के वीडीयो दिखाकर उपस्थित लगभग 100 छात्र छात्राओं एवं संस्था प्रमुख सातपूते सर एवं शिक्षकगण टीसी मेसराम सर आत्माराम मर्सकोले सर, राजेश उइके सर, सुगन धुर्वे सर डेहरिया मेडम, वर्षा मेडम, मीना मेडम, आदि को यातायात संबंधित पाम्पलेट वितरित किये गये।

निम्नलिखित संकल्प दिए | TRAFFIC POLICE RULES

सभी उपस्थित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया गया कि

  • (1) दो पहिया वाहन चालाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे ।
  • (2) फोरव्हीलर चलाते समय सील्ट बेल्ट अवश्य लगायेंगे ।
  • (3) तेज गति एवं लापरवाही से वाहन नही चलायेंगे ।
  • (4) शराब ( मदाक पदार्थ ) का सेवन कर वाहन नही चलायेंगे ।
  • (5) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नही करेंगे।
  • (6) यातायात नियमो के संबंध मे परिवार रिश्तेदार दोस्तो को भी जागरूक करेंगे।

मृत्यु के आंकड़े और धाराओं की जानकारी दी

प्रशिक्षण दौरान यातायात संकेतो नियमो नियम उलंघन पर होने वाले जुर्माना तथा विगत वर्ष 2020,2021,2022 में हुई सड़क दुर्घटनाओ के मुत्यु आंकडे क्रमश 254,272,378 एवं वर्तमान आंकडे वर्ष मई 2023 के 145 के संबंध मे अवगत कराया गया। यातायात जागरूकता हेतु थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक सरविन्द धुर्वे, सउनि रामदयाल बर्मन, R 266 विनोद उइके द्वारा यातायात संबंधी नियमो की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें :- CM Kanya Marriage Scheme: बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो – श्री चौहान

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button