Traffic Police Betul : बरसते पानी में मुस्तैद यातायात पुलिस, जारी है जागरूकता अभियान
Traffic Police Betul awareness campaign : सेवा और सुरक्षा का स्लोगन यातायात पुलिस की बरसात में भी मुस्तैदी पर मुफीद बैठता है इन दिनों बरसात के चलते जहां दुर्घटनाएं संभावित रहती है वहीं यातायात सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल मुस्तैदी से काम कर रहा है। पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार पिछले कई दिनों से यातायात पुलिस बैतूल द्वारा लगातार सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ियों की चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि शहर वासियों को यातायात के सुरक्षा के नियम से अवगत करवा सकें और साथ ही सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो ।
Traffic Police Betul Awareness Campaign | जागरूकता कार्यक्रम
इसी तरह एलएफएस स्कूल और आरपीएसअकैडमी में जागरूकता कार्यक्रम किया गया तथा कारगिल चौराहा पर वाहन चेकिंग की गई जो वाहन चालक बिना हेलमेट, तीन सवारी,बिना नंबर प्लेट, और नाबालिक द्वारा वाहन चलाए जाने के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बरसते पानी में भी यातायात पुलिस लगातार लोगों को यातायात के नियम को लेकर जागरूकता फैला रही है।
इस बारिश में दुर्घटनाएं संभावित रहती है वहीं यातायात सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल मुस्तैदी से काम कर रहा है।
READ MORE : Onion and Garlic: देखे क्यों नहीं खाते है सावन माह में प्याज और लहसुन
यातायात TI सरविंद धुर्वे का कहना :
पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार जिला बैतूल में लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। एलएफएस स्कूल और आरपीएसअकैडमी में जागरूकता कार्यक्रम किया गया तथा कारगिल चौराहा पर वाहन चेकिंग की गई जो वाहन चालक बिना हेलमेट, तीन सवारी,बिना नंबर प्लेट, और नाबालिक द्वारा वाहन चलाए जा रहे हैं इनके विरूद्ध कार्रवाई की गई लगभग 60 चालान काटे गए हैं कुल समन शुल्क 21500 हजार।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।