Tongue Color: जीभ का रंग बता देता है कि बदन में कौन-सी बीमारी पल रही है
जीभ सिर्फ खाना का स्वाद ही नहीं बताती बल्कि ये आपके हेल्थ से जुड़े कई राज भी उजागर करती है. रिसर्च के मुताबिक जीभ का रंग बदलना आपकी शरीर की स्थिती को दर्शाता है.
Tongue Color Health Tips: जीभ हमारी बॉडी का एक अहम पार्ट है. खाने के स्वाद का पता हम जीभ की वजह से ही लगा पाते हैं. इन सब के अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि जीभ के रंग से हमारी हेल्थ का भी पता चलता है. आपके जीभ का रंग बदल रहा है तो बिना समय बर्बाद किए आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. एक रिसर्च सामने आई है जिसमें साफ लिखा गया है कि कई गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षण में जीभ का रंग बदलता है.
सफेद रंग की जीभ
आपके जीभ का रंग सफेद हो गया है तब यह एक बड़ी बीमारी का संकेत है. विशेषज्ञों के मुताबिक जब आपका जीभ सफेद रंग (Tongue Color) की हो रही है तो आपके शरीर में पानी की भारी कमी हो रही है. सफेद जीभ ल्यूकोप्लेकिया, ओरल लिचेन प्लेनस और सिफिलिस जैसे बीमारियों के शुरुआती लक्षणों को दर्शाता है.
Read More: Shani Effect: 17 जनवरी 2023 से इन राशियों पर खत्म होगा शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का प्रभाव
लाल रंग की जीभ
डॉक्टर्स के मुताबिक आपके जीभ का रंग लाल हो गया है तो यह अक्सर ऐसी स्थिती में होता है जब शरीर में फ्लू, बुखार या संक्रमण ने दस्तक दी हो. लाल जीभ विटामिन बी और आयरन की कमी के लक्षण को दर्शाता है.
काले रंग की जीभ
जीभ का काला पड़ना एक गंभीर और बड़ी बीमारी का संकेत हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक जीभ का काला पड़ना कैंसर, फंगस और अल्सर जैसी बीमारी होने का संकेत देता है. गले में बैक्टीरिया या फंगस की वजह से भी अक्सर जीभ का रंग काला पड़ जाता है.
पीले रंग की जीभ
डॉक्टर्स के मुताबिक पीले रंग की जीभ (Tongue Color) ओवरईटिंग की वजह से भी हो सकती है. वहीं बीमारी की बात करें तो यह डाइडेशन, लिवर या मुंह में ज्यादा बैक्टीरिया होने की वजह से भी जीभ का रंग का पीला पड़ने लगता है. इस कारण मुंह से बदबू आना, थकावट और बुखार हो सकता है.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।