TOBACCO PROHIBITION: तम्बाकू निषेध पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन
TOBACCO PROHIBITION COMPETITION :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध पखवाड़े के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने बताया कि 31 मई को प्रात: 10:30 बजे से पोस्टर मेकिंग, 07 जून को दोपहर 12 बजे से स्लोगन राइटिंग एवं 08 जून को प्रात: 10:30 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (कारगिल चौक के पास) के सभाकक्ष में किया जायेगा।
TOBACCO PROHIBITION COMPETITION
यह प्रतियोगिता कक्षा 6वीं से 8वीं एवं कक्षा 9 वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं हेतु दो वर्गों में आयोजित की जायेगी। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय भोजन चुने तम्बाकू नहीं, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का विषय तम्बाकू एवं उसके दुष्परिणाम, रंगोली प्रतियोगिता का विषय तम्बाकू या जीवन निर्धारित किया गया है।
निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर भी होगा
पखवाड़े के तहत 03 जून को प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 19 एवं 20 में जिले के स्कूली विद्यार्थियों के लिये निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह 12 जून को हमलापुर क्षेत्र में आउट रिच कैंप का आयोजन कर दंत परीक्षण किया जायेगा।
REEL,VIDEO MAKING ON TOBACCO PROHIBITION
15 जून को शार्ट फिल्म मेकिंग, रील/वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन CMHO OFFICE (कारगिल चौक के पास) के सभाकक्ष में प्रात: 10:30 बजे से किया गया है, यह प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई है। प्रथम वर्ग कक्षा 1 से 12 वीं में अध्ययनरत् स्कूली छात्र-छात्राओं का एवं द्वितीय वर्ग ओपन कैटेगरी (महिला/पुरुष उम्र का बंधन नहीं) का रहेगा।
यह भी पढ़े :-PAINTING COMPETITION:शासकीय एकलव्य महिला ITI में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
वीडियो एवं रील बनाकर साफ्ट कापी में साथ लेकर स्वयं उपस्थित होना है, इसका विषय भोजन चुने तम्बाकू नहीं निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
यह भी पढ़े :-BETUL BJP NEWS: जानिए जिला अध्यक्ष ने क्या कहा मोर्चा कार्यकर्ताओ से
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।