Tirtha Darshan: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत आज बैतूल से रवाना होगी अयोध्या तीर्थ यात्रा।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Tirth Yatra Yojana) का आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत देश में उपलब्ध तीर्थ स्थानों पर सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा का आयोजन करवाया जाता है। जिससे कि प्रदेश के विभिन्न नागरिक तीर्थ यात्रा कर पाते हैं।
Tirtha Darshan (Mukhyamantree Yojna ) :- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना नियम 2012 के तहत बैतूल जिले के वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या तीर्थदर्शन की सुलभ यात्रा के लिए जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों अथवा नगरीय क्षेत्रों से संबंधित नगरपालिका/नगर पंचायतों से 1400 आवेदन प्राप्त हुए थे।
इनमें से 7 आवेदन अपात्र होने पर कुल 1393 आवेदकों में से कम्प्यूटर लॉटरी सिस्टम द्वारा धर्मस्व विभाग से निर्धारित लक्ष्य 298 यात्रियों का चयन किया गया है। अयोध्या यात्रा के लिए टे्रन का शुभारंभ बैतूल जिले से हो रहा है, जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से 5 सुरक्षाकर्मी, एक डॉक्टर, 5 अनुरक्षक एवं एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। ट्रैन अपने तय समय प्रात: 10.40 बजे प्रस्थान करेगी। सभी तीर्थयात्रियों से बैतूल स्टेशन पर प्रात: 7 बजे उपस्थित होने की अपील की गई है ताकि सभी चयनित यात्रियों को टिकिट उपलब्ध कराई जा सके।
2012 में Tirtha Darshan यात्रा का शुभारम्भ
सरकार के द्वारा Mukhyamantri (CM) Tirth Darshan Yojana 2023 को मध्य प्रदेश शासन ने जून 2012 में इस योजना का शुभारंभ किया था। जो लोग नि:शुल्क तीर्थ यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, वे अब तीर्थ दर्शन पोर्टल से एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। यहां, हम बताएंगे कि मध्य प्रदेश सीएम (CM) मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत कॉन्से तीर्थ स्थल शामिल कीये गए हैं। इस MP मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार लोगों को मुफ्त तीर्थयात्रा प्रायोजित करता है।
Mukhyamantri (CM) Tirth Darshan इच्छुक ऐसे करे आवेदन
सभी इच्छुक लोग एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए MP Tirth Darshan Portal पर पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं ओर CM Tirth Yatra Yojana का लाभ आसनी से उठा सकते हैं। केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक ही तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपनी पसंद के धार्मिक स्थान का चयन कर सकते हैं। सभी इच्छुक व्यक्ति जो मप्र सरकार की CM Tirth Yatra Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं। उनके लिए हमने Tirth Darshan Portal आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई हुई है जिसे आप सभी फॉलो कर सकते हैं।