Teachers Transfer News: ट्रांसफर कराने के नाम पर हर्रई B.O. ने शिक्षक से ली 50,000रू की रिश्वत।
Corruption in Teacher's Transfer:- ट्रांसफर कराने कैबिनेट मंत्री दिनेश अंगारिया का नाम बता कर हर्रई B.O. ने शिक्षक से ली 50000रू की रिश्वत। कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री से भी करेंगे रिश्वत खोर B.O. की शिकायत।
Teachers Transfer News Chhindwada :- खबर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के हर्रई विकास खंड से है। जहां आए दिन छात्रवासो में होने वाली बडी घटनाओं व विवादो के कारण लगातर सुर्खियों में बने रहने वाले विकाश खंड में शिक्षा के नाम पर करोड़ो रू. का हेरफेर निकलने की आसंका है।
विकाश खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे जो कि एकलव्य विद्यालय के अधीक्षक भी है और विकाश खंड के दो सांकुलो के लगभग एक दर्जन से अधिक विधालय का वित्तीय प्रभार व तामिया विकाश खंड का प्रभार (Teachers Transfer News) भी इन्ही के पास है।
पिछले 13 वर्षो से एक ही क्षेत्र में हैं कालंबे
आपको बता दे ये 2011से 2023 लगभग 13वर्ष से हर्रई छेत्र में जमे हुए है । इनपर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया ने आरोप लगाया है की विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे ने भारिया विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष के पद व नाम का गलत उपयोग कर के एक शिक्षक शंकर लाल माझी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर 50 हजार रूपए ले लिए पैसे देने के बाद जब ट्रांसफर नहीं हुआ तो शिक्षकशंकर लाल माझी ने कैबिनेट मंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया।
इस घटना से नाराज है मंत्री जी | Teachers Transfer News
जिससे नाराज हो कर कैबिनेट मंत्री श्री अंगरिया ने इस की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है उन्होंने कहा की विकाश खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रकाश कलम्बे 13वर्षो से पदस्य है। और इस बीच न जानें इन्होंने कितने लोगों से पैसे की मांग की होगी। इनके ऐसे कृत्य से मेरी छवि खराब हुई है ।ऐसे आधिकारी पर जिला प्रशासन ध्यान आकर्षित करे और तत्काल पद मुक्त करने की करवाही करे।
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।