TATA NANO ELECTRIC CAR : एक चार्ज में चलाये 280-300 KM, NEW LOOK के साथ

Tata company has appealed to launch its Nano car in the market in electric version, this time Tata has given Nano an attractive look.

TATA NANO ELECTRIC CAR IN MARKET : आप सभी टाटा की नैनो कार शायद जानते ही होंगे अगर नहीं तो आपको बता दे की टाटा कंपनी ने आम लोगो के लिए एक कम बजट की कार का निर्माण किया था जिसका नाम टाटा नैनो था जिसकी कीमत १ लाख से शुरू हुआ करती थी जो शरुआत में तो काफी बिकी लेकिन समय के साथ साथ इसके सेलिंग में कमी आ गयी और धीरे-धीरे यह मार्केट से गायप सी होने लगी है।

READ MORE : CAR AC MILEAGE TIPS: अब CAR की AC चलाने से कम नहीं होंगा गाड़ी का माइलेज

हाल ही में टाटा कंपनी ने अपनी नैनो कार को इलेक्ट्रिक version में मार्केट में लॉन्च करने का आवाहन किया है, टाटा ने इस बार नैनो को एक आकर्षक रूप दिया जाना है जो की देखने में बहुत ही शानदार लगने वाली है। इस कार की कीमत भी आम लोगो के बजट में ही रहने वाली है जिससे इस कार को आम आदमी भी खरीद सकेंगे। इस कार को भारतीय बाज़ारो में लगभग 3 से 4 लाख की कीमत के साथ लांच किया जा सकता है।

TATA NANO ELECTRIC CAR MILEAGE

कंपनी के अनुसार इस कार में बहुत ही पावर फुल बैटरी का उपयोग किया जाना है जिससे यह लॉन्ग लाइफ सर्विस देंगी, जिसको एक बार चार्ज करने से यह 280-300 KM तक चलेंगी और इसकी यही ख़ासियत इससे दूसरी कारो को मात देने सहयोग प्रदान करेंगी। कम्पनी ने इस कार को अलग रूप देने के लिए इसे हट के लुक देने का प्रयास किया है। इस कार में आपको सभी फीचर्स भी मिलेंगे जैसे AC ,AIR BEGS, MUSIC SYSTEM ETC.

टाटा कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से इस कार को लांच करने घोषणा तो नहीं किया है लेकिन यह कार बहुत जल्दी भारतीय बाज़ारो में उपलब्ध होंगी।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button