TAPTI CHUNRI YATRA: मां ताप्ती को 101 फिट चुनरी अर्पण का लगातार 21 वा वर्ष।
TAPTI CHUNRI YATRA BETUL NEWS :- नव वर्ष 2024 के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सिद्धासन साधक परिवार जोधपुर शाखा सिद्धाश्रम जिला संगठन बैतूल द्वारा आज 2 जनवरी से 4 जनवरी तक पुण्य सलिला मां ताप्ती खेड़ी सावलीगढ़ मंदिर में 11 लाख गुरु मंत्र अनुष्ठान किया जाएगा।
खेड़ी सांवलीगढ़ के मंदिर में होंगी पूजा
सिद्धाश्रम साधक परिवार इकाई बैतूल के मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि 21 वर्षों से लगातार सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा सिद्धाश्रम जिला संगठन खेड़ी सांवलीगढ़ मंदिर में यह अनुष्ठान किया जा रहा है। परम हंस स्वामी निखलेश्वरा नंद महाराज, वंदनीय भगवती माता एवं सदगुरुदेव पूज्य नंदकिशोर श्रीमाली के आशीर्वाद से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
तीन दिवस तक चलने वाले कार्यक्रम में रात्रि में रुकने वाले साधकों के लिए भोजन पानी की संपूर्ण व्यवस्था संगठन द्वारा की गई है।
सभी धार्मिक लोगो से जुड़ने का आग्रह | TAPTI CHUNRI YATRA
समिति के प्रशांत गर्ग, राजीव खंडेलवाल, एसएल धुर्वे, आईडी कुमरे, जनकलाल मवासे, हर्षा मनोज अग्रवाल, बलदेव, राजश्री, निखिल, उदय मालवीय, सरनामसिंह ठाकुर, शिवपालसिंह राजपूत, ओम साहू, मनीष परमार, पंजाबराव चिल्हाटे, संतोष मालवी, निश्चल कामविसदार, अशोक राठौर, नितिन अग्रवाल, रणजीत यादव, कैलाश सोनी, राकेश राठौर, लड्डू राठौर, भद्दूसिंह काकोड़िया, संतोष कावड़कर, विजय साहू, रामा काकोड़िया, रूसीलाल यादव, सीएल मरकाम, बबलू पवार, अशोक इवने, गुलाब कोड़ोपे, शशि जयसिंगपूरे, सतीश मालवी, सरदारसिंग धुर्वे, गुलाबराव ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “ यहाँ क्लिक करें”।