T T NAGAR SUMMER CAMP: टी.टी. नगर स्टेडियम में समर कैम्प का समापन

SUMMER CAMP ENDING:- समर कैम्प के 17 खेल के सबसे प्रतिभावान 34 खिलाड़ियों को मिलेगा एक साल का निःशुल्क प्रशिक्षण 15 अप्रैल से 15 जून तक समर कैम्प में 4158 खिलाड़ियों ने की भागीदारी ।

T T NAGAR SUMMER CAMP ENDING NEWS:- टी.टी. नगर स्टेडियम में 15 अप्रैल से 15 जून, 2023 तक हुए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैम्प) का संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को समापन हुआ। समर कैम्प में इस वर्ष रिकार्ड 4158 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। उल्लेखनीय है कि तात्या टोपे स्टेडियम के समर कैम्प में 17 खेलों में 75 प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया।

एक साल तक निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन

संचालक श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षकों की अनुशंसा पर समर कैम्प के 17 खेलों के सबसे प्रतिभावान 34 खिलाड़ियों को एक साल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कैम्प की सफलता पर खिलाड़ियों, अभिभावकों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रदेश भर में हुआ है। इसमें प्रदेश भर में एक लाख से अधिक बच्चे खेलों से जुड़े है।

यह भी पढ़ें :- CM SIKHO KAMAO YOJNA: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संबंधी बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन

प्रशिक्षण के बाद प्रतिभा चयन

समर कैम्प से चुने हुए सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों द्वारा चिन्हित किया गया है। चिन्हित खिलाड़ियों में प्रत्येक खेल से एक बालक और एक बालिका खिलाड़ी शामिल है।

  • बैडमिंटन – कृष्णा, खुशी।
  • एथलेटिक्स – सुमित पटेल, अंशिका द्विवेदी।
  • ताईक्वाडो- योगेश कोतवाल, कनिष्का राठौर।
  • कराते – कुशाग्र, साक्षी सेनी।
  • फेंसिंग- आर्य पटेल, तान्या मालवीय।
  • कुश्ती- चेतन यादव, रिया दंग।
  • स्केटिंग- कुराना कुशवाह, हानिया अतीफ खान।
  • जूडो- आयुश श्रीवास, अदिति पांडे।
  • टेनिस- सईद हबीब एहमद, तृप्ति माली।
  • टेबल टेनिस- हर्ष शिल्पी, प्राशी प्रजापति।
  • कबड्डी- कनिष्क जोशी, नेहा यादव।
  • बॉक्सिंग- भास्कर, अंशिका।
  • स्कवैश- तौहिद तनवीर, दीक्षा।
  • जिम्नास्टिक- विनय डरिया, दीक्षा सेन।
  • व्हॉलीबाल- प्रथमेश पाटिल, नत्या थाप्पा।
  • बॉस्केटबाल- अमन थापा, अराधना जोगी।
  • बिलियर्ड एंड स्नूकर- आनंदी। इन सभी खिलाड़ियों को एक वर्ष तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इन खेलों में प्रशिक्षण | T T NAGAR SUMMER CAMP ENDING

उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।समर कैम्प में बच्चों को कराते, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबाल, टेबिल-टेनिस, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वांडो, कबड्डी, लॉन टेनिस, जिम्नास्टिक, जूडो, मलखम्भ योग, बास्केटबाल, बिलियर्ड एंड स्नूकर, फेंसिंग, स्केटिंग, स्कवैश, व्हॉलीबाल एवं एरोबिक में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।

खिलाड़ियों की संख्या इस प्रकार हैं | SUMMER CAMP BHOPAL NEWS

समर कैम्प में 4158 से अधिक बच्चों ने 17 खेल विधाओं में सुबह एवं शाम 2 सत्र में 65 प्रशिक्षकों द्वारा खेलों की बारीकियाँ सीखी।

इंट्रामुरल प्रतियोगिता | T T NAGAR SUMMER CAMP BHOPAL SAMACHAR

समर कैम्प में प्रत्येक खेल में विभिन्न आयु वर्ग में इंट्रामुरल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

गणवेश | T T NAGAR SUMMER CAMP

खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को निःशुल्क टी-शर्ट विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदान की गईं।

प्रशिक्षकों का सम्मान

समापन समारोह में 17 खेल में 75 प्रशिक्षकों ने अपनी सेवाएँ दी थी, जिनका मंच पर स्मृति- चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें :-BHOPAL GOURAV DIVAS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ” भोपाल गौरव दौड़” को हरी झंडी दिखाई

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button