T-10 League Cricket Tournament: शिवाजी क्लब ने जीता बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
T-10 League Cricket Tournament Betul
T-10 League Cricket Tournament Betul : लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में चल रही बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब शिवाजी क्लब ने अपने नाम किया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष रानू वर्मा, उपाध्यक्ष वरुण वर्मा ने बताया एटी क्लब और शिवाजी क्लब के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलकर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया।
Also Read: Rishabh Pant News : ऋषभ पंत ने सड़क हादसे के बाद किया पहला ट्वीट देखे क्या लिखा सन्देश ?
समापन अवसर पर आयोजित समारोह में टूर्नामेंट की विजेता टीम शिवाजी क्लब को पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा 71 हजार और बैतूल के इतिहास की सबसे बड़ी 5 फीट चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम को 41 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया बैतूल के लिए बड़े गौरव की बात है कि स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में चल रही 12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आईपीएल के खिलाड़ी खेलने आए, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और बैतूल की जनता का दिल जीत लिया।
एसआरके और शिवाजी क्लब के मध्य हुआ सेमी फाइनल मुकाबला
आयोजन समिति के अध्यक्ष रानू वर्मा ने बताया लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार एसआरके क्लब और शिवाजी क्रिकेट क्लब के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शिवाजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में 95 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक आशीष गौतम 30 और प्रवीण ने 25 रन बनाए। आरके की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने दो हरियल ने एक विकेट लिया। 95 रनों का पीछा करने उतरी एसआरके 60 रन बना पाई। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शिवाजी क्लब के गेंदबाज कृष्णमूर्ति ने 5 विकेट लिए, वहीं आईपीएल के खिलाड़ी कामरान खान ने 3 विकेट लिए। यह मैच शिवाजी आसानी से 35 रनों से जीत गई।
T-10 League Cricket Tournament Betul
एटी क्लब और शिवाजी क्लब के बीच हुआ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
सचिव मोइज मंसूरी ने बताया एटी क्लब और शिवाजी क्लब के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शिवाजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआत में 5 ओवर में मात्र 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा चुकी थी। शिवाजी क्रिकेट क्लब की ओर से बैटिंग करने आए आईपीएल के खिलाड़ी कामरान खान और अपनी टीम को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 रन तक पहुंचा दिया।
मात्र 19 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली और 7 छक्के लगाए, जिसमें आखिरी ओवर में मुनावर कुरैशी ने 4 छक्के लगाए लगातार और अपनी टीम का स्कोर 80 रन तक पहुंचा दिया। 80 रन का पीछा करने उतरी एटी क्लब शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। शुरुआत में आशीष गौतम ने दो बड़े झटके दिए। काका और बालाजी सिंदूर के रूप में, उसके बाद कृष्णमूर्ति की धारदार गेंदबाजी के आगे एटी क्लब टिक नहीं पाई। कामरान खान ओवर लेकर आए, जिन्होंने अपने दो ओवर में मात्र 4 रन देकर तीन विकेट लिए और यह फाइनल मैच में 10 रनों से यह मैच जीत लिया। शिवाजी क्लब ने बैतूल टी-10 लीग खिताब को अपने नाम किया।
T-10 League Cricket Tournament Betul
समारोह में विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
कोषाध्यक्ष हरप्रीत सनी ने बताया बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समारोह आयोजित कर प्रथम पुरस्कार पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा 71 हजार और बैतूल के इतिहास की सबसे बड़ी 5 फीट चमचमाती ट्रॉफी शिवाजी को दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार और नरेश फाटे जी द्वारा विजेता टीम को 41 हजार की राशि दी। इसमें कुछ व्यक्तिगत इनाम भी दिए गए, जिसमें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड शिवाजी के कप्तान प्रवीण गंगारे को दिया।
Read More: Akshay Kumar Gorkha: नही करेंगे गोरखा फ़िल्म में काम अक्षय कुमार, देखें
बेस्ट बेस्ट मैन सचिन काका को, बेस्ट बॉलर नितेश बारंगे को दिया गया। इसी तरह बेस्ट विकेटकीपर मोइज मंसूरी को दिया गया। बेस्ट एंपायर सोनू डॉन और टूर्नामेंट के अध्यक्ष रानू वर्मा, उपाध्यक्ष वरुण वर्मा, सचिव मोइज मंसूरी, कोषाध्यक्ष हरप्रीत सनी को हेमंत खंडेलवाल द्वारा सफल आयोजन कराने के लिए मोमेंटो दिया गया। इस दौरान पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने आश्वासन दिया है आने वाले समय में टी-10 लीग को एक भव्य रूप दिया जाएगा।
सूर्यदीप त्रिवेदी बैतूल मध्य प्रदेश की रिपोर्ट