Swachhata Abhiyan Bhaura : ग्राम भौरा में चलाया गया स्वच्छता अभियान
Swachhata Abhiyan Bhaura News : भारत के यशस्वी प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है , जिसके तहत भारत में जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया , जिसको देखते हुए शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम भौरा माँ बीजासेन नदी की सफाई करके सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अभियान चलाया गया एवं लोगों को स्वच्छता बनाए रखना के लिए कहा गया ताकि बैतूल स्वच्छता में नंबर 1 बन सके और स्वच्छता के कारण होने वाली बीमारी से बचाव हो सके।
Read More : TREE VASTU TIPS : क्या आपके घर के सामने भी लगे है ये पेड़ जो लाते है नकारात्मकता
Swachhata Abhiyan Bhaura News
इस अभियान से जुड़े अर्पित तिवारी ने बताया कि नदी में बडी मात्रा में पालीथिन एवं कचरा निकाला गया जिससे जल प्रदूषित हो रहा था और इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ते जा रहा था। इससे पहले भी यहाँ पर्यावरणविद भारत-भारती के सचिव आदरणीय मोहन नागर जी के साथ मिलकर भी बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया था एवं जल बचाने की मुहिम ग्रामीणों को बतायी गयी थी आज भी ग्राम में स्वच्छता के लिए श्रमदान का कार्यक्रम किया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया।
Read More : TOP 5 INDIAN WEB SERIES: IMDB ने जारी की टॉप 5 फेमस हिन्दी वेब सिरीज़।
जिसमें मुख्यरूप से शिक्षक रामदास पवार,सक्रिय युवा समाजसेवी अर्पित तिवारी,शुभम राठौर,विशाल मालवीय,अर्जुन खण्डेलवाल उपस्थित रहे।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।