Suspend : आदिवासी छात्र पर हमले की घटना के बाद छात्रवास अधीक्षक निलंबित

Partapur Hostel superintendent suspend : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री रहे कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के हरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम परतापुर छात्रावास परिसर में आदिवासी छात्र उत्पीड़न की वह घटना जिसमे शौच करने गए छात्र पर 15 अगस्त की रात्रि में धारदारनुमा हाथियार से अज्ञात ने हमला कर घटना को अंजाम दिया था। जिसमे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद खबर को हमारे चैनल ने प्राथमिकता के साथ उठाया था। ख़बर के प्रकासित होने के बाद कार्यवाही शुरू हुई और अधीक्षक जयपाल पाल साह सरयाम को निलंबित किया गया बाकी घटना की जांच अभी जारी है।

विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कलेक्टर को लिखा पत्र | Suspend

इधर राजनितिक गलियारों में गर्माहट भी देखने को मिली है आपको बता दे विधानसभा अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह ने भी छात्र उत्पीड़न घटना की नींदा करते हुए जिला कलेक्टर को आवेदन लिखा है उन्होंने विकाश खंड की शिक्षा नीति को सुधारने की बात कही। साथ ही लापरवाह छात्रवास अधीक्षक जयपाल पाल सिंह सरयाम को तत्काल पद से हटाने की कारवाही करने की मांग की गई थी।

READ MORE : BIJALI Bill MAFI : मप्र के CM ने फिर की बिजली बिल माफ़ करने की घोषणा, लेकिन

राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

इधर सांसद प्रतिनिधि ने अपने समर्थको के साथ हरई विकाश खंड की शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ के खिलाफ़ मोर्चा निकाल महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार हरई को ज्ञापन सौप। ज्ञापन में सांसद प्रतिनिधि राम जी उइके ने हरई विकाश खंड की बिगडी शिक्षा नीति पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने ने कहा की परतापुर घटना से शिक्षा विभाग की पोल खुली है। हम प्रशासन की छोटी मोटी कारवाही से संतुष्ट नही होने वाले है। सहायक आयुक्त छिंदवाड़ा को आदेशित किया जाए की निलंबित करने से पहले जांच करे। और विकाश खंड के लापरवाह अधिकारियों पर भी नज़र रखे। परतापूर घटना पर गंभीरता दिखाते हुए बारीकी से जांच हो ।

READ MORE : Chandrayaan 3 : देखें चंद्रयान अब बंटा 2 हिस्से मे, 20 Aug से शुरू होगा कठिन चरण

उन्होंने कहा की इस घटना से यह तो पता लगाया जा सकता है।की छेत्र के स्कूल छात्रवास में छात्र सुरक्षित नहीं है। उन्होंने स्कूल छात्रवास में CCTV कैमरे लगये जाए। बाउंड्री बाल का भी निर्माण करवाया जाए सहित अन्य 15सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौप गया।

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button