Summer Travel Plan:गर्मियों में लेह-लद्दाख जाने का है प्लान तो, IRCTC लाया है मजेदार पैकेज
Summer Travel Plan Full Pacakage: लेह और लद्दाख की सैर कराने के लिए IRCTC ने एक पैकेज जारी किया है। जिसमें में बहुत ही कम खर्च में फ्लाइट से लेह और लद्दाख का टूर कर सकते हैं। आइये इस पोस्ट में जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
Summer Travel Plan With IRCTC
घूमने जाने के लिए लेह-लद्दाख एक ड्रीम डेस्टिनेशन है। वेकेशन मनाने और एडवेंचर एक्टिविटी लिए भी शानदार जगह है। हिमालय की गोद में स्थित लेह-लद्दाख प्रकृति से घिरा हुआ है। यहां पर पैलेस, झीलों सहित कई अद्भुत चीजों को देख सकते हैं। आप भी गर्मियों के महीने में भी बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने के लिए लेह-लद्दाख का टूर प्लान कर सकते हैं। लेह-लद्दाख जाने के लिए IRCTC ने एक शानदार पैकेज प्लान तैयार किया हैं।
यह पैकेज दिल्ली में रहने वालों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। टूर(Summer Travel Plan) की शुरुआत नई दिल्ली एयरपोर्ट से होगी। इसमें आप बेहद ही कम खर्च में फ्लाइट के जरिए लद्दाख और लेह का टूर कर सकते हैं।
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Discover Ladakh with IRCTC .
- कितने दिन का होगा टूर- 7 दिन और 6 रात।
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर।
- होटल कैटेगरी- थ्री स्टार।
- ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट।
- टोटल सीट- 30 .
- क्लास- कंफर्ट।
- सैलानियों को एयर टिकट।
- साइटसीन के लिए एसी गाड़ियां।
- होटल में रूम का इंतजाम।
- नाश्ता, लंच और डिनर।
- टूरिस्ट गाइड और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
टूर पर जाने की डेट
- अप्रैल 2023 में – 22 और 29 .
- मई 2023 में – 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 .
- जून 2023 में – 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 .
कितना आएंगा खर्च
- पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 38,990 रुपये है।
- वहीं डबल ऑक्यूपेंसी का 39,900 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,950 रुपये है।
- 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 36,300 रुपये और बिना बेड 31,800 रुपये चार्ज है।
- इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 13,350 रुपये चार्ज है।
केदारनाथ की भी यात्रा बुक कर सकते हैं
IRCTC महादेव के भक्तों के लिए भी एक हेलीकॉप्टर सर्विस के साथ टूर(Summer Travel Plan) तैयार किया हैं,जिसकी बुकिंग भी जल्द ही प्रारम्भ होने वाली हैं।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं। तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।