SUMMER SPORTS TRAINING CAMP: प्रभारी मंत्री ने ग्रीष्मकालीन आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया
BETUL SPORTS NEWS:- सभी विद्यार्थी खेल से जुड़ें बैतूल का नवाचार अन्य जिले अपनाएं - प्रभारी मंत्री आगे श्री इंदर सिंह परमार ने कहा की सभी विद्यार्थी खेल किट का उपयोग कर खिलाड़ी अपनी प्रतिभाएं निखारें ।
SUMMER SPORTS TRAINING CAMP IN BETUL :– जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी खेल से जुड़ें, ताकि खेल के मैदान खाली न रहे। खिलाडिय़ों को जो खेल किट दी जा रही है, उसका उपयोग कर वे अपनी प्रतिभाएं निखारें। बैतूल जिले में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से खिलाडिय़ों को किट प्रदाय करने का जो नवाचार किया जा रहा है, इसे अन्य जिले भी अपनाएं।
हॉकी STADIUM से हुई शुरुवात
प्रभारी मंत्री श्री परमार बुधवार को जिला मुख्यालय पर मेजर ध्यानचंद एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय आवासीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
खेल कीट का तोफा :SUMMER SPORTS TRAINING CAMP
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री परमार द्वारा खिलाडिय़ों को खेल किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा निखारने का यह एक अच्छा अवसर है।
यह भी पढ़े :- SMART LIBRARY BETUL:प्रभारी मंत्री ने स्मार्ट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया
ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी इस अवसर का भरपूर फायदा उठाएं। इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्ण सुविधा के साथ खेल विशेषज्ञों द्वारा खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखारेंगे एवं प्रतियोगिताओं में अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले के खिलाडिय़ों में जोश बहुत है, वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बैतूल जिले का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करेंगे।
खिलाड़ियों से भी मुलाकात की : SUMMER SPORTS TRAINING CAMP
प्रभारी मंत्री श्री परमार ने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों से मुलाकात भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अनूठी पहल पर जिले में पहली बार ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों के लिए जिला मुख्यालय पर आवासीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- SAMUHIK VIVAH PROGRAM:सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इतने जोड़ों ने लिए सात फेरे
प्रशिक्षण शिविर में जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर आठ खेल विधाओं एवं विकासखंड मुख्यालय पर दो-दो खेल विधाओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों के विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :- POLICE SUMMER CAMP:पुलिस लाइन बैतूल मे हुआ पुलिस समर कैंप 2023 का शुभारंभ
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।