Short Film “Return” की कहानी by Kartik Trivedi, देखें वीडियो
Short Film "Return" story: There is not much difference between short film and feature film, just the difference of time is that short film is less than 80 minutes in length.
Short Film “Return” story: शार्ट फिल्म और फीचर फिल्म दोनों फिल्म्स में ज्यादा अंतर तो नहीं है बस समय का अंतर है शॉर्ट फिल्म 80 मिनट से कम लेंथ की होती है और फीचर फिल्म जिसे फीचर लेंथ मूवीज भी कहा जाता है यह 80 मिनट से ज्यादा की होती है तो आज हम जिस फिल्म का रिव्यू देखने वाले हैं उस पर चर्चा करने वाले हैं वह एक शॉर्ट फिल्म है जो कि लगभग 32 मिनट की शॉर्ट फिल्म है और इस शॉर्ट फिल्म का नाम है “RETURN”
तो हमारी शॉर्ट फिल्म रिटर्न चालू होती है एक मंगल नाम के आदमी से जो 12 साल बाद जेल से छूट कर आया है और वह जेल अपनी पत्नी का कत्ल करने के इल्जाम में गया था तो आने के बाद वह अपनी बच्ची मुन्नी को ढूंढता है जिसे 12 साल पहले वह छोड़कर जेल गया था उसको ढूंढते ढूंढते वह अपने दोस्त के घर पहुंच जाता है उसे लगता है कि उसका दोस्त उसकी कुछ सहायता करेगा लेकिन उसका दोस्त भी उसको दुत्कार देता है और यहां वापस मत आना ऐसा कहकर उसे भगा देता है मंगल उसे बहुत समझाने की कोशिश भी करता है कि उसने उसकी पत्नी को नहीं मारा लेकिन वह नहीं मानता , फिर मंगल वहां से अपनी बच्ची को ढूंढने निकल जाता है और जहां वह पहले रहा करता था पीतरवाड़ा गांव की ओर निकल जाता है।
watch Short Film “Return” Link
वहां जाने के लिए उसके पास कोई साधन नहीं होता तो वह एक लड़के से जो उसी दिशा में जा रहा होता है उससे सहायता मांगता है कि पितरवाड़ा तक मुझे आप छोड़ दो तो वह कहता है कि मैं पीतरवाड़ा नहीं जा रहा हूं फिर भी वह उसको थोड़ी दूर तक अपनी साइकिल पर छोड़ देता है।
जैसे तैसे पर वह बगडोना पहुंच जाता है वहां जाकर थोड़ा विश्राम करता है तालाब के किनारे बैठ कर तभी उसे एक आदमी मिलता है जिससे उसकी शुरुआत में थोड़ी लड़ाई होती है फिर उसके बाद उसको अपनी पूरी घटना बताता है कि उसने अपनी पत्नी के खून के जुर्म में सजा काट के आया है और उससे पूछता है कि यहां मेरी मदद मेरी बच्ची को ढूंढने में कौन कर सकता है तो वह आदमी भगवत बाबा के बारे में उसे बताता है जो पीतरवाडा में पुलिस थे और अब रिटायर्ड हो चुके हैं तो उसके पास सहायता के लिए मंगल जाता है वहां उससे सहायता मांगता है कि मेरी बच्ची मुझे नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़े :— GAY MARRIAGE: नर नारी अनमोल है समलैंगिकता तो झोल है
आपको कुछ जानकारी हो तो कृपया कर मुझे बताएं फिर वह बच्ची की जानकारी लेने के लिए कॉल करते हैं बच्ची की जानकारी भी देते हैं और वहां एक ट्विस्ट बोल सकते हैं हम एक मोड़ आता है कहानी मंगल जो कह रहा था कि उसने उसकी पत्नी को नहीं मारा वह सत्य कह रहा था क्योंकि फिर भगवत बाबा ने बोला कि एक बात और बताता हूं कि तुमने तुम्हारी पत्नी का खून भी नहीं किया , मंगल यह सब को समझाने की कोशिश करता आ रहा था लेकिन कोई उसकी बात मानने को तैयार ही नहीं था।
यह भी पढ़े:—Blood Donation:राठौर परिवार की अनुकरणी पहल,रक्तदान कर मां को देंगे श्रद्धांजलि।
उसकी बेटी के बारे में बताते हैं कि उसकी बेटी को अनाथ आश्रम से एक महिला जिसका नाम साधना मिश्रा है उसने गोद ले लिया था और मंगल की बच्ची अभी उसी के साथ रहती है , तो मंगल साधना मिश्रा की घर की ओर निकल जाता है, जैसे तैसे मंगल अपनी बच्ची को ढूंढते हुए साधना मिश्रा की घर पहुंच ही जाता है वहां उसकी मुलाकात साधना मिश्रा से होती है मंगल को साधना मिश्रा बताती है कि उसकी बेटी जब उसके पास आई थी जब वह 6 वर्ष की थी अब वह 11वीं कक्षा में पढ़ रही है , और आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है और साधना ने उसकी बेटी का नाम प्रज्ञा रख दिया था।
Read More : BADRINATH NEWS:बद्रीनाथ धाम में एक “अलौकिक” घटना, सैंकड़ों सालों में कभी कभार होती है
फिर साधना मंगल को प्रज्ञा का कमरा दिखाती है मंगल यह सब देख कर बहुत खुश होता है कि उसकी बच्ची मुन्नी एक अच्छे हाथों में है तो फिर वह जो मुन्नी के लिए चूड़ियां लेकर आया था वह साधना मिश्रा को देता है और कहता है आप मुन्नी को दे दीजिएगा साधना उसे समझाती है कि आप खुद दे देना उसे लेकिन वह कहता है कि मैं उसे फेस नहीं कर पाऊंगा मंगल चले जाता है। फिर बाहर जाकर चुपचाप से एक पेड़ के आड़ में छुपकर अपनी बच्ची मुन्नी को देखता है।
और मंगल अपनी मुन्नी को देखकर बहुत भावुक हो जाता है फिर मंगल वहां से निकल जाता है और जो आदमी उसे तालाब के किनारे मिला था जो भगवत बाबा के पास लेकर गया था वह आदमी उसकी बच्ची को ढूंढने तक आखिरी तक उसके साथ रहता है फिर मंगल उसे कहता है कि अब आप जाइए आगे का सफर में खुद तय कर लूंगा और अपने नए जीवन की शुरुआत करने मंगल निकल जाता है तो यह थी हमारी शार्ट फिल्म रिटर्न…
Short Film Return Story
Short Film “Return” रिटर्न शॉर्ट फिल्म Aura MX Entertainment एवं Karan Kashyap films के बैनर तले बनी है।
रिटर्न फिल्म के निर्माता के रूप में बॉलीवुड के डायरेक्टर करण कश्यप जी हैं और मंगल की मुख्य भूमिका को भी श्री कश्यप ने ही निभाया है।
फिल्म का निर्देशन अमित कसेरा एवं मधुर जैन द्वारा किया गया है। फिल्म का छायांकन और संपादन राहुल भारद्वाज द्वारा किया गया है। सेकंड यूनिट छायांकन में देव शर्मा म्यूजिक संजन द्वारा किया गया।
फिल्म के मुख्य किरदार में करण कश्यप, शिरीष सोनी, अमित कसेरा, आदेश भारद्वाज, सचिन, प्रशांत एवं मधुर जैन द्वारा निभाया गया और साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट भी करण कश्यप द्वारा लिखी गई।
Note: Short Film “Return” इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।