STATE MEDIA MEET : राज्य स्तरीय मीडिया मीट में सम्मानित हुए पत्रकार।

इरशाद हिंदुस्तानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान,पंकज सोनी, अकील अहमद को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मिला सम्मान।

STATE MEDIA MEET :- वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक भास्कर डिजिटल संवाददाता इरशाद हिंदुस्तानी को स्टेट मीडिया मीट 2024 में Life Time Award से सम्मानित किया गया है। उनके अलावा साझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अकील अहमद को उत्कृष्ट पत्रकारिता और अमन को उदीयमान पत्रकार के तौर पर सम्मान से नवाजा गया है।

STATE MEDIA MEET

यह सम्मान बुरहानपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनसनी के प्रसिद्ध न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी , शम्स ताहिर खान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस थी।

इसका आयोजन बुरहानपुर में हुआ

इस मीडिया मीट का आयोजन सशक्त पत्रकार समिति,यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने बुरहानपुर में किया था। कार्यक्रम में प्रसिद्ध न्यूज शो सनसनी के न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, आजतक के शम्स ताहिर खान,डीजीयाना मीडिया ग्रुप के चैनल हेड रिजवान अहमद सिद्दीकी, सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा ने पत्रकारों का सम्मान किया।

पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा और बैतूल के इरशाद हिंदुस्तानी को Life Time Achievement सम्मान से नवाजा गया।

पंकज सोनी,अकील अहमद को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान

इस राज्य स्तरीय मीट में सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी और NDTV संवाददाता अकील अहमद को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान प्रसिद्ध न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी ,जय नागड़ा और रिजवान अहमद सिद्दीकी ने दिया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के सैकड़ों पत्रकार जुटे थे।

दो सत्र में हुए कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय तक अपनी सेवाए देने वाले पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट AWARD और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों के सम्मान किया गया।

अमन भी हुए सम्मानित | STATE MEDIA MEET

इस सम्मान समारोह में उदीयमान पत्रकार और न्यूज एंकर्स का भी सम्मान किया गया। होटल उत्सव बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन नए पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।जो पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रख रहे है। इस श्रेणी में।बैतूल के मोहम्मद अमन को उदीयमान पत्रकार सम्मान दिया गया। बैतूल के पत्रकारों का बुराहनपुर में मिले सम्मान पर जिले के पत्रकार साथियों ने बधाई दी हैं।

इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button