Som Pradosh : 28 अगस्त को बनेगा बहुत ही सुंदर योग होंगा शिव और विष्णु का मिलन

Som Pradosh Vrat on 28 August : हम जानते हैं सोमवार का दिन बाद ही महत्वपूर्ण होता है शिवजी की उपासना के लिए और सावन महीना भी बहुत पवित्र महीना माना जाता है जिसमें हम शिव की महिमा का गुणगान करते हैं और शिव की उपासना करते हैं। 28 अगस्त दिन सोमवार इस दिन सावन का अंतिम सोमवार है हम सब जानते हैं सावन का महीना चल रहा है और हर सोमवार हम धूमधाम से बाबा की पालकी के साथ सावन का अंतिम सोमवार मनाएंगे।

READ MORE : Sawan Somwar : अपने राशि के ग्रहों को दे बल इस आख़री सावन सोमवार

सोम प्रदोष व्रत का महत्त्व | Som Pradosh

आप क्या जानते हैं सावन के अंतिम सोमवार के दिन सोमवार के साथ प्रदोष भी है। कहा जाता है कि प्रदोष में शिवजी की पूजा करने पर सारे मनोरथ सिद्ध होते हैं। प्रदोष व्रत शिवजी को समर्पित है महीने में दो बार प्रदोष होते हैं इस बार 28 अगस्त को प्रदोष पड़ रहा है। बहुत ही सुंदर योग सोमवार के साथ प्रदोष प्रदोष के साथ सावन यह तीनों योग शिवजी की भक्ति के लिए सबसे अच्छा समय है।

READ MORE : Special Story: कुर्सी छोड़ते ही आम आदमी बन जाते है बैतूल कलेक्टर, देखे पूरी स्टोरी

इस दिन ज्यादा से ज्यादा शिव की भक्ति और पूजा अर्चना और ध्यान करना चाहिए हो सके तो इस दिन झूठ ना बोले और ध्यान रखें कि हमसे भूल में भी कोई पाप ना हो हम दूसरों का भला चाहे और ऐसी कामना के साथ दिनभर अपनी मनोकामना के लिए या श्रद्धा के साथ शिवजी की पूजा करें और इस दिन ओम नमः शिवाय का ज्यादा से ज्यादा जाप करें भोलेनाथ आपका कष्ट हरे और आपको सुख संपदा प्राप्त हो l

सोम प्रदोष व्रत = सोमवार +प्रदोष +सावन का महीना

28 अगस्त को बनेगा बहुत ही सुंदर योग होंगा शिव और विष्णु का मिलन साथ ही इस दिन पवित्र दामोदर एकादशी है पवित्र दामोदर द्वादशी उतनी ही प्रभावशाली और महत्वपूर्ण है जितनी की सावन में शिवजी की पूजा इस दिन विष्णु जी का पूजन करने से सारे मनोरथ सिद्ध होते हैं।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button