SOLER ENERGY: सौर ऊर्जा खपत पर निर्भरता बढ़ाने के लिये JOHN DEERE INDIA को मिला अवार्ड

SOLER ENERGY AWARD :- विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देवास के TRACTOR उत्पादक M/S JOHN DEER INDIA PRIVATE LIMITED को अपनी ऊर्जा खपत का 27 प्रतिशत सौर उत्पादन से बढ़ाने के लिये सामान्य उद्योग श्रेणी में 1 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया। उद्योग विभिन्न तरीकों से ऊर्जा खपत कम करने के लिये भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

RAIN WATER HARVESTING WITH GREEN BELT | SOLER ENERGY

JOHN DEER INDIA द्वारा 97 एकड़ भूमि का 27 % GREEN BELT के रूप में विकसित किया गया है। यह वर्षाकाल में भवन का जल एकत्रित कर RAIN WATER HARVESTING का भी काम कर रहा है। उद्योग ने उच्च तकनीक का ORGANIC COMPOSTER स्थापित किया है और PENT HOUSE में लगातार VOLATILE ORGANICS की MONITORING की जाती है।

दूषित जल का भी उपचार | SOLER ENERGY AWARD

उद्योग द्वारा घरेलू दूषित जल उपचार के लिये 80 K L D और उद्योग से निकलने वाले दूषित जल उपचार के लिये 250 K L D के उपचार संयंत्र संचालित किये जा रहे हैं। उद्योग द्वारा समान उत्पादन जारी रखते हुए पिछले 8 वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7.5 प्रतिशत ऊर्जा और 32.6 प्रतिशत जल खपत में भी कमी दर्ज की गई है। परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 1500 वृक्ष लगाये गये हैं, जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :-LAND BUSINESS IDEAS: अपनाए ये TIPS गांव कि खाली जमीन पर बिज़नेस से होंगा लाखों रुपए का फ़ायदा

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

यह भी पढ़े :-MIC BIC BUSINESS IDEA:शादी हो या पार्टी,12 महीने चलता हैं यह बिजनेस

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button