Solar Power: Inverter का काम करता है ये छोटा सोलर पावर जेनरेटर

आप इन्वर्टर के अलावा एक और पावर सप्लाई डिवाइस खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन सोलर पावर् जनरेटर लेकर आए हैं जो आपके बड़े काम आएगा.

Solar Power Generator: आपके घर में बार बार बिजली जाने की समस्या बनी रहती है तो घर में रखे हुए अप्लायंसेज को चलाने में काफी समस्या होती होगी. इसके साथ ही स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत बिजली के बल्ब और टीवी भी चलाने में काफी मुश्किल होती होगी क्योंकि इनकी जरूरत हमेशा ही लगती रहती है. आप इनवर्टर के अलावा अपने घर में एक और पावर सोर्स लाना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए कैसा सोलर पावर जनरेटर लेकर आए हैं जिसे आप को चलाने के लिए सिर्फ सूर्य की रोशनी में रखना है और यह चार्ज हो जाएगा इसके बाद आप अपने डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं.

Solar power
source : the bharatnama

कौन सा है ये जनरेटर 
जेनरेटर का नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. ये आकार में काफी छोटा होता है और आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है.

क्या है खासियत
इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. आप इससे किसी आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं.आप इसे सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत की तो आप आसानी से इस सोलर पावर (solar power) जेनरेटर को 100W to 110W, 18-24V/5A रुपये की किफायती कीमत में खरीद सकते हैं.

Read More : Kartik Month 2022: सनातन धर्म का सबसे पवित्र ‘कार्तिक माह’ 10 अक्टूबर से आरंभ

आप चाहें तो इसे पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं जिसमें समय थोड़ा ज्यादा लगता है ये एक आसान और बिना खर्च का तरीका है.ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है और ये आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। Source : Zeenews.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button