PRECAUTIONS FROM SNAKES : जरूर करें ये काम, घर के आसपास नहीं दिखेंगे जहरीले सर्प
सांपों का निकलना आम बात है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जहरीले सांपों की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए सर्पदंश का खतरा हमेशा बना हुआ रहता है.
PRECAUTIONS FROM SNAKES IN RAINING SEASON :- सांप काटने की खबर बराबर आती रहती है. जहरीले सांपों के निकलना आम बात है. इसलिए सर्पदंश का खतरा हमेशा बना रहता है. सर्पदंश से बचाव के लिए गधर का पौधा है, जिसे सांपों (Snakes) का दुष्मन माना जाता है. गधर के पौधे के आसपास सांप भटकते भी नहीं है.
इन दिनों सांपों को घर से दूर भगाने के लिए गधर नामक वनस्पति का प्रयोग अधिकतर लोग कर रहे हैं. इस पौधे के आसपास सांप आना नहीं चाहते है. घर के आसपास इस पौधे को लगा देते है तो सांप आपके घर से दूरी बना लेंगे. जिससे सर्पदंश का भय भी खत्म हो जाएगा.
गमले में जरूर लगाए गधर का पौधा
विज्ञान के अनुसार कई ऐसे पौधे है, जिसके आसपास सांप भटकते भी नहीं है. इन पौधों में से एक प्रकार का सुगंध निकलता है, जो सांपों को पसंद नहीं आता है. इसलिए सांप इसके पास नहीं आते हैं. यह पौधा घर के आंगन, बागान और गमले लगाकर घरों में रख सकते है.
Read More: Tapti Ji ki Aarti : सूर्य पुत्री माँ ताप्ती जी की प्राचीन आरती (मराठी), जानें गौरवशाली इतिहास
ऐसा करने पर आपके घरों में केवल सांप ही नहीं बल्कि अन्य विषैले जीव जंतु भी प्रवेश नहीं करेंगे. बरसात के दिनों में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सर्पदंश का खतरा बना रहता है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस पौधे को अपने घर के आसपास जरूर लगाना चाहिए.
गधर पौधा देखकर भागेंगे सांप | PRECAUTIONS FROM SNAKES
गधर का पौधा सांप भगाने के लिए नेचुरल उपाय है. सांप भगाने के लिए लोग अपने-अपने घरों में इस पौधे को लगाते हैं. बरसात के शुरुआती दौर में इस पौधे को लोग नर्सरी से खरीद कर ले जाते है. इस पौधे को लगाने के बाद बहुत देखरेख की जरूरत नहीं होती है. इसे धूप और छाया कहीं भी रखा जा सकता है. इस पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी डालने पर खराब हो सकता है. इसमें हफ्ते में एक या दो बार पानी देना चाहिए.
यह भी पढ़े :- Chanakya Word: नासमझ के लिए ज्ञान की बात बिल्कुल वैसे होती है जैसे अंधे को आईना
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और हमारे FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें”। Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।