SNAKE WINE: एक शराब जिसे बनाने के लिए करते है ज़हरीले सांपो का प्रयोग

Snake Wine: By the way, you must have heard about many types of liquor and many of us must have tried different types of liquor as well.

Snake Wine: वैसे तो आप लोगो ने बहुत सी शराबो के बारे में सुना होंगा और हम में से बहुत से लोगो ने अलग -अलग प्रकार की शराब भी ट्राय की भी होंगी। ऐसे में एक ऐसे शराब है जिससे बनाने लिए जिन्दा और मरे हुए ज़हरीले सांपो का प्रयोग किया जाता है। इसे एक ख़ास विधि से बनाया जाता है जिसके लिए पहले चावल या अन्य अनाजों को सड़ाया जाता है उसके बाद उसके रस को एक बॉटल में निकल कर उसमे जिन्दा या मारा सांप को कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया जाता है। सांपो के जहर को इथेनॉल से हटा दिया जाता है। इसे स्नेक वाइन के नाम से जाना जाता है।

Snake Wine Price
Image Source Social Media

Snake Wine In China

इस शराब को लोग बहुत मजे लेके पिते है हालंकि इसका मूल्य साधारण शराब से बहुत अधिक होता है जिससे खरीदना सभी लोगो के लिए ना मुमकिन सा है। इस शराब का प्रयोग विभिन्न प्रकार की दवाईयां बनाने में भी किया जाता है। चीन में इस शराब का बहुत अधिक प्रचलन है, चीन के अलावा इस शराब को जापान , वियतनाम ,थाईलैंड और उत्तर कोरिया आदि देशो में प्रयोग किया जाता है। वियतनाम और थाईलैंड में यह शराब आपको स्टॉल पर बिकती हुई दिख जाएँगी। भारत में इस समय स्नेक वाइन का कोई चलन नहीं है और ना ही उसका उपयोग होता है।

Read More : Rice Idali: दक्षिण भारतीय ब्रेकफास्ट डिश राइस इडली रेसिपी

स्नेक वाइन से शरीर की बहुत सी बीमारियों का उपचार किया जाता है जैसे कुष्ठ रोग, हेयर फॉल, शरीर के गंदे पसीने को काम करने में , ड्राई स्किन को ठीक करने में साथ ही शरीर को ऊर्जावान बनाने में इसका महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button