Shri Ram Mandir : बैतूल के इस युवक ने राम मंदिर निर्माण तक शादी नहीं करने का लिया था संकल्प

Shri Ram Janmabhoomi Mandir : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला सरकार की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उनके भव्य मंदिर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जनमानस को आमंत्रित करने के लिए कार्ड भी बांटे जा रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Mandir) में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

Read More : Ram Mandir Doors : राम मंदिर में लगेंगे सोने की परत वाले दरवाजे, स्वर्ण का होगा सिंहासन

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ मोहनजी भागवत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath) भी उपस्थित रहेंगे. जबकि प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा की जाएगी।

आज युवा की उम्र 41 वर्ष हो चुकी है | Shri Ram Janmabhoomi Mandir

उनका यह संकल्प 31 वर्ष बाद 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। भोजपाली बाबा 31 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न हिंदूवादी संगठनों में कर रहे हैं. अब उन्होंने शादी करने से तौबा कर ली है और अपना बचा हुआ जीवन सनातन धर्म को समर्पित कर दिया है। अयोध्या में मन्दिर बनने से युवक बहुत खुश हैं और अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जिले भर में लोगों को भगवान राम के नवनिर्मित भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटकर राम भक्तों को आमंत्रित कर रहे हैं।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button