Shiv Barat :रामेश्वरम के 22 कुंडों का जल लेकर बारहलिंग पहुंची शिव बारात।
Shiv Barat Rameshwar:- अमरनाथ यात्रा सेवा समिति ने खेड़ी सावलीगढ़ में ऐतिहासिक शिव बारात निकाली। शिव बारात बारहलिंग पहुंची जहां रामेश्वरम से लाये 22 कुंडों के जल से शिवजी का अभिषेक किया गया। समिति के जिलाध्यक्ष पंजाबराव गायकवाड़ व शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया डीजे व शिवजी की मनमोहक झांकी का जगह जगह स्वागत किया गया। संस्था के प्रितमसिंग मरकाम व मनोहर मालवीय ने बताया कि यह पहला मौका था जब ग्राम खेड़ी से शिव बारात निकाली गई।
शिव बारात में झूम उठा
पूरा ग्राम शिव बारात में झूम उठा, रास्ते में राठौर समाज , कोशिश ग्रुप व मरकाम परिवार ने बारातियों के जनवासे की व्यवस्था की थी। बारातियों को स्वल्पाहार, चाय, उपवास का आहार रखा गया था। खेड़ी से बारहलिंग तक संगीत व जोगी तेरा रूप निराला बारहलिंग में डेरा डाला के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। पंकज सोनी चंचल पांसे, कमलती चौहान, दिलीप टेकाम ने आर्केस्टा के माध्यम से शिव विवाह के गीतों से धूम मचाई।
बारहलिंग में संपन्न हुआ शिव विवाह
Shiv Barat में जनसमूह को पौधा भेंट किया
बारहलिंग में शिव विवाह संपन्न हुआ और पौधों की आरती के साथ शिव व माता पार्वती ने अपने विवाह के उपहार स्वरूप उपस्थित जनसमूह को पौधा भेंट किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अतीत पवार, दीपक सलूजा, केवलसिंग ठाकुर, सुधाकर पाटणकर, राजेशु मंसुरिया, यादोराव नागले, हरिशंकर धुर्वे, पंडरी पाटणकर, सीमा आर्य, ममता नागले, प्रवीण उइके, चुन्नीलाल भलावी, नारायणसिंह नगदे, सुनील पंडागरे, नवनीत बारमासे, महेंद्र प्रजापति,
शामिल गणमान्य | Dignitaries Attending Shiv Barat
योगेश देशमुख, सुनील पाल, प्रकाश बंजारे, प्रदीप गीते, रामसू कवडे, दीप मालवीय, निमिष मालवीय, ओमप्रकाश शेन्द्रे, महेश धंधोड़े, पिंकी भाटिया, नीरज गलफट, दीपक महाले, प्रकाश देवड़े, कालयसिंग कासदेकर, सत्येंद्र नामदेव, कमलेश ठाकरे, रितेश गौतम, बापू सुपटकर, रूपेश ठाकरे, सुखलाल उइके, कालयसिंग उइके, कुलदीप लोटे,
ये भी रहे शामिल
भूपेंद्र, मनोहर अग्रवाल, मनोज आर्य, कैलाश राठौर, नीलिमा नन्दनवार, सुनील कन्दनवार, ओमप्रकाश सरले, शिक्षक संघ के दिलीप गीते, ठाकरे, धनंजय धाडसे, नामदेव ठोके, अलका ठोके, गंगा प्रसाद यादव, यशवंतराव बरडे, राजकुमार चडोकार, कलाकार शिरीष सोनी, नारायण यादव, राजू आठनेरे, नंदराम पांसे का भव्य सम्मान हुआ।