Shaurya Marathon Betul :स्वामी विवेकानंद की जयंती पर व्याख्यान माला, शौर्य मैराथन को सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी।
Shaurya Marathon Betul News :- स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल द्वारा ब्राइट डेवलपमेन्ट एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से रानी दुर्गावती ओपन ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला एवं महिला/पुरूष वर्ग की प्रदेश स्तरीय शौर्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री दुर्गा दास उइके, विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद श्री कौशलेश तिवारी, जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला समन्वयक द्वारा रुपरेखा बताई गई
जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि सांसद श्री दुर्गा दास उइके ने विश्व कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण को लेकर स्वामी विवेकानन्द द्वारा किए गए कार्यों को बताया। बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों के संदर्भ में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने स्वामी विवेकानंद जी के संदर्भ में अपने विचार संगोष्ठी के माध्यम से व्यक्त किए गए।
निबंध प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र बांटे | Shaurya Marathon Betul
कार्यक्रम के दौरान जन अभियान परिषद द्वारा स्कूलों एवं कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, शील्ड देकर सम्मानि किया गया। प्रदेश स्तरीय शौर्य मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान आंचल जायसवाल एवं पुरुष वर्ग में उपेंद्र पाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आभार ब्राइट एजुकेशन के अध्यक्ष श्री निलिश गिरी गोस्वामी द्वारा एवं मंच संचालन श्री राजु आठनेरे, साहिल तिलोटिया ने किया।
समाज सेवी और जान प्रतिनिधि उपस्थित रहें
कार्यक्रम में सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट्स, मेंटर्स, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :- BETUL NEWS: आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है योग : सांसद श्री उईके।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।